bell-icon-header
बिलासपुर

CG Weather Update : मानसून द्रोणिका का नया सिस्टम हुआ एक्टिव, कुछ ही समय में कराएंगी झमाझम बारिश…. मौसम विभाग ने किया Alert

CG Weather Update : मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में (CG Weather Alert) भारी बारिश होने और मुख्य रूप से दक्षिण छग में भारी बारिश होने की संभावना है।

बिलासपुरJul 24, 2023 / 07:04 pm

Khyati Parihar

Weather Update : इन जिलों में बरसेंगे बदल

cg weather Update: बिलासपुर। मानसून द्रोणिका के कांकेर के ऊपर से गुजरने के कारण रविवार को शहर समेत आसपास के क्षेत्र में (CG Weather Alert) सुबह से शाम तक धूप-छांव का दौर चला। इस बीच दोपहर में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप खिलने के कारण लगातार उमस (CG Weather) और गर्मी से लोग हलाकान रहे।
दोपहर बाद धूप खिलने के कारण उमस और गर्मी से लोग हलाकान

रविवार को सुबह से आकाश मेघमय रहा। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक धूप छांव का दौर चला। दोपहर 3 बजे आकाश मेघमय हुआ और हल्की बारिश हुई। इसके बाद शहर समेत आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश और कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इसके (Weather News) बाद फिर से धूप खिल गई और उमस और गर्मी बढ़ने से लोग हलाकान होते रहे। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

पिछले 3 सालों से नहीं मिला है रेत रायल्टी का पैसा, सरपंचों ने मिलकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन….CM बघेल से मांगी गौण खनिज राशि

Weather Alert: मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका दौसा, रतलाम, बैतूल, ब्रम्हपुरी, कांकेर, कलिंगापट्नम होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली है। एक हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा के ऊपर फैला है। 24 जुलाई को दक्षिण (Weather In Chhattisgarh) मध्य और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने और मुख्य रूप से दक्षिण छग के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजनांदगांव में हादसा : यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी, आधा दर्जन हुए घायल…मची चीख पुकार

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान…

शहर तापमान

रायपुर – 30.2
बिलासपुर – 30.4
पेण्ड्रा – 30.3
अंबिकापुर – 30.7
जगदलपुर – 27.7
दुर्ग – 32.2
राजनांदगांव – 30.0

यह भी पढ़ें

Railway Jobs 2023 : भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 1016 पदों पर होगी भर्ती….जानें Details

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update : मानसून द्रोणिका का नया सिस्टम हुआ एक्टिव, कुछ ही समय में कराएंगी झमाझम बारिश…. मौसम विभाग ने किया Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.