बिलासपुर

CG Weather Update : मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, अगले 3 दिनों तक होगी भयंकर बारिश….IMD ने इन जिलों में जारी किया RED अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैं।

बिलासपुरAug 02, 2023 / 02:51 pm

Khyati Parihar

2-3 दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश

Bilaspur Weather Update: बिलासपुर। सुबह धूप खिली हुई थी। इस वजह से खासा उमस से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर होते ही बादल धीरे-धीरे छा गए। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से हल्की राहत मिली है। इस वजह से अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम (Weather Update) तापमान 26.5 रहा। बुधवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
cg weather Update: मंगवार को शहर का मौसम बीते सुबह धूप और दोपहर में छाव जैसा रहा है। सुबह धूप निकली थी। इसके बाद दोपहर के समय आकाश में बादल छा गए। ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद दोपहर 1 बजे से धूप छांव का दौर चला। इसके बाद बूंदा-बांदी शुरू हुई। आधे घंटे बाद रिमझिम बारिश होने लगी। शाम होते तक बारिश थमा नहीं बल्की और तेज हो गई। रात वहीं 6 बजे के हवा चलने के(Weather Alert) साथ-साथ झमाझम बारिश हुई। 6 घंटे बारिश हुई। बारिश ने पिछले एक 4 दिनों से बढ़ी गर्मी और उमस से लोगों को राहत दी। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें

न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार

झमाझम बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्र जल भराव की स्थिति भी बन गई है। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जैसे अशोकन नगर, कुदुदंड, तोरवा, गोलबाजार, बस स्टैंड, राजकिशोर नगर और अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति रही। जहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से बारिश में रोजाना पानी भर जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam Exam Result : पीएटी, पीवीपीटी-पीईटी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे कल होंगे जारी, सबसे पहले यहां चेक कर सकते है रिजल्ट

अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश

Chhattisgarh Weather Alert : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी दिनभर बादल के साथ कम वर्षा और शाम होने के साथ ही अधिक बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। वहीं प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों गरज गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि अगले 2-3 दिनों तक कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया हैं।
यहां इतनी डिग्री रहा पारा…

स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
पेंड्रा रोड29.924.8
अंबिकापुर2824.2
जगदलपुर26.724.5
दुर्ग32.324.4
राजनांदगांव3127.3
बरसात में बनाई जा रही नाली, बढ़ी परेशानी

Bilaspur Weather Update: बरसाल में नाली व नाले बनाए जा रहे हैँ। इस वजह से सड़कों पर ही बिल्डिंग मटेरियल रख दिया गया है, जिसकी वजह से बारिश के समय लोगों को आवाजाही में अधिक परेशानी होती है। सरकंडा क्षेत्र में यह समस्या आए दिन हो रही है। इसके अलावा (Weather Update) शहर भर के अन्य क्षेत्रों में भी नाले बनाए जा रहे, लेकिन यह अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। इस कारण पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बन पा रही है।
यह भी पढ़ें

पुलिस की सख्ती : गुंडे-बदमाशों को सुबह 5 बजे घर से उठाकर कराई परेड, 125 लोग गिरफ्तार

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update : मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, अगले 3 दिनों तक होगी भयंकर बारिश….IMD ने इन जिलों में जारी किया RED अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.