CG Tourism: प्राकृतिक झरने-जलप्रपात लाजवाब..
यहां के प्राकृतिक नदी-नाले, पर्वत श्रृंखलाएं, यहां के प्राकृतिक झरने-जलप्रपात लाजवाब हैं। जशपुर की दूरी रांची से 145 किलोमीटर और ओडिशा के झारसुगड़ा से 155 किमी की दूरी पर है। अंबिकापुर से होकर जशपुर की दूरी लगभग 160 किमी है। यहां से सड़क मार्ग से होकर पहुंचा जा सकता है। जशपुर में पर्यटन विभाग का सरना रिसोर्ट है, जहां रुकने, रहने खाने की अच्छी व्यवस्था है। यह भी पढ़ें
CG Tourism: नए साल में फैमिली संग करे छत्तीसगढ़ के इन जगहों की सैर, देखें तस्वीरें
प्रदेश का गोवा: सतरेंगा
कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सतरेंगा पिकनिक स्पॉट छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। यह पहाड़ों और प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को खूब आकर्षित करती है। यह स्पॉट हसदेव बांगो बांध के डूबान में बना हुआ है। यहां का पानी शैलानियों को समुद्र का अहसास कराता है। जिला प्रशासन की ओर से सतरेंगा का विकसित करने के लिए कई कार्ययोजना बनाई गई हैं। नए साल में पिकनिक मनाने और घूमने के लिए लोगों के लिए पहली पसंद होती है। नए साल के पहले ही यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। बुका: बांगो बाधा के एक छोर पर गोल्डन आइसलैंड बुका बना हुआ है। यहां पर्यटक प्रकृति सौंदर्यता के साथ ही वोटिंग और घुड़सवारी करने पहुंचते हैं। यहां सूर्योंदय और सूर्यास्त का नजारा देखते ही बनता है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर है। नए साल में यहां ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
देवपहरी: देवपहरी जल प्रपात प्रकृति की हरी भरी वादियों के बीच उजली चमकती पथरीली चट्टानें देखने वालों को अपनी ओर खींच लेती हैं। पानी की धार से चट्टानों में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक चमक रहती है। गोविंद झूझा जलप्रपात भी मनमोहक है।