bell-icon-header
बिलासपुर

CG Thagi News: पटवारी की वैकेंसी निकली है, नौकरी लगवा दूंगा… कहकर शातिर ने की 5 लाख रुपए की ठगी, गिरफ्तार

CG Thagi News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पटवारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी को रायपुर के शेजबहार से गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरAug 29, 2024 / 03:06 pm

Khyati Parihar

CG Thagi News: मंत्रालय में पहचान बताकर पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा ने 28 अगस्त को चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा शशांक मसीह की रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान जुगल किशोर साहू से मुलाकात हुई थी।
बातचीत के दौरान उसने शशांक को बोला कि मंत्रालय में उसकी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना। अभी पटवारी की वैकेंसी निकली है, नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए 500000 रुपए लगेंगे। जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा और ढाई लाख रुपए काम होने के बाद देना होगा। इस पर प्रार्थी के द्वारा जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दे दिए। किंतु पटवारी में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा 500000 मांगे तो जुगल किशोर घुमाने लगा।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व CM का करीबी हो गया फरार, FIR के बाद ये नेता भी गायब…तलाश कर रही पुलिस

रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को जिला रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर राजस्व विभाग में पटवारी के पद नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 28 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, दिलीप सिंह प्रधान, आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन एवम थाना स्टाफ का योगदान रहा।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

बेमेतरा से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑडिट के दौरान खाते से 9 लाख से अधिक की राशि का घपला किया गया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. एक-दो नहीं, पूरे 32 जामताड़ा…देश के 8 राज्य बने साइबर क्राइम का गढ़

छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। लेकिन, अब यह देशभर के 7 राज्यों के 20 शहरों तक फैल चुका है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Bilaspur / CG Thagi News: पटवारी की वैकेंसी निकली है, नौकरी लगवा दूंगा… कहकर शातिर ने की 5 लाख रुपए की ठगी, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.