पुलिस के अनुसार चकरभाठा कैम्प निवासी नंदकिशोर पिता राम गोपाल शर्मा (52) ने 24 जनवरी 2023 को घर के पंखे में लायलोन की रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। पंचनामा के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था।
CG Suicide News: नंदकिशोर शर्मा ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्होंने चंदू तिवारी गोढ़ीवाला को उधार में 50 हजार रुपए लिया था। मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दिया करता था। सुसाइड नोट में एक और नाम प्रियानाथ ऊर्फ बिट्टू सोनी निवासी मुढ़ीपार को 1 लाख 50 हजार रुपए उधार में दिया था। दोनों को रुपए दिए 1 साल से ऊपर हो गया लेकिन दोनों ही रुपए लौटाने की जगह गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। 2 लाख रुपए न मिलने व आर्थिक तंगी से परेशान होकर नंदकिशोर शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में नंदकिशोर शर्मा के रिश्तेदार अभिषेक पिता अशोक शर्मा (32) ने पुलिस को मर्ग की सूचना दी थी। जांच के बाद चकरभाठा पुलिस ने मामले में धारा 306, 34 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
CG Crime News: शूटिंग के दौरान डॉयरेक्टर ने फेंका सतनामी समाज का झंडा, फिर हीरो ने प्ले किया ये रोल, बवाल के बाद 2 गिरफ्तार
Chhattisgarh Suicide News: मैं मर रहा हूं….रुपए मेरे बेटे को दिलवा देना
चकरभाठा पुलिस ने 17 माह पहले घटना स्थल से नंदकिशोर शर्मा के पास से जो सुसाइड नोट जब्त किया था, उसमें मृतक ने लिखा था कि मै आत्महत्या इस लिए कर रहा हूं क्योंकि ये दो व्यक्ति जो मेरे को मरने के लिए प्रेरित कर रहे थे, ये वो व्यक्ति हैं जो कि मेरा पैसा नही दे रहे हैं। कृपा करके इन लोगों से मेरा पैसा दिला देना और बेटे आर्यन शर्मा को दे देना। सुसाइड नोट में चंदू तिवारी गोढ़ीवाला व प्रियानाथ ऊर्फ बिट्टू सोनी मुढ़ीपार का नाम लिखा था। केस – 1. बिलासपुर जिले में आत्महत्या के लिए उकसाने के बाद 17 माह बाद दर्ज हुआ यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व तोरवा पुलिस ने लगभग 2 साल बाद हेमूनगर निवासी सुभाष पिता बीएम शाहा (48) के सुसाइड मामले में अपराध दर्ज किया है। मृतक ने 12 पन्नों के सुसाइड नोट में लक्ष्मी नागरिक सहकारी बैंक बिलासपुर के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी।
केस – 2. चांटीडीह निवासी रज्जबअली ने वर्ष 2022 में घर के पास एक पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मामले में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल जांच कर रहे थे। जांच के 2 साल बाद पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर अकबर खान व तैय्यब हुसैन के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
Bilaspur Suicide News: न्यायालय की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया था केस
सिद्धांत नागवंशी सुसाइड मामले की सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल जांच कर रहे थे। सकरी क्षेत्र की घटना में पिता विरेन्द्र नागवंशी थाने व सीएसपी कार्यालय के चक्कर काट कर थक गए। एफआईआर दर्ज न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीएसपी संदीप पटेल ने सकरी थाने में अकबर खान, मिनाक्षी बंजारी व फैजान खान के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया था। सुसाइड नोट मिलने के बाद भी विवेचकों के द्वारा लम्बे समय तक किन कारणों से एफआईआर दर्ज करने विलम्ब किया गया, इसे लेकर स्पष्टिकरण मांगा जाएगा। लम्बित मामलों के निराकरण को लेकर लगातार गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।