झाड़-फूंक से दूर रहने कर रहीं जागरूक
आरती सांपों के संरक्षण के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैंं। इसके लिए जो युवा सांपों को पकडऩे का ट्रिक सीखना चाहता है, उन्हें नि:शुल्क टिप्स भी दे रहीं। सांप या जीव-जंतुओं के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न पडऩे भी लोगों को लगातार समझाइश दे रही हैं। घर, दफ्तर या कहीं भी सांप निकलने पर मोबाइल नंबर 97556-95959 पर संपर्क कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
Nag Panchami: महावीर अखाड़ा में दंगल देखने आए थे देश के प्रथम राष्ट्रपति, साथ थे फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर 16 फीट किंग कोबरा को खेल-खेल में पकड़ लिया
सांपों को पकडऩे उन्हें न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा से भी लोग बुलाते हैं। ओडिशा में इन्होंने 16 फीट लंबे किंग कोबरा को पकड़ा था। दावा किया जा रहा है कि किसी महिला द्वारा इतने बड़े सांप को पकडऩे का रिकार्ड इन्हीं के नाम है। इसके अलावा एक 13 फीट का भी रेस्क्यू कर चुकी है।1 दिन में 35 सांपों को पकडऩे का रिकार्ड
आरती बताती हैं कि एक दिन में अधिकतम 35 जहरीले सांपों को पकड़ (CG snake catcher) चुकी हैं। इसमें 6 कोबरा थे। यह भी पढ़ें
स्नैकमैन ने स्कूटी के सामने थैले में रखा था सांप, फिर बीच शहर में हो गई ये घटना