CG snake catcher: दो बार कोबरा ने डसा, आरती ने फिर भी नहीं हारी हिम्मत, 12 हजार सांपों का किया रेस्क्यू
CG snake catcher: सांपों को पकडऩे का ट्रिक भी सिखा रहीं बिलासपुर की अमेरी निवासी आरती, एमएससी पास आरती अस्पताल में थीं डायटीशियन, बचपन से ही सांपों से रहा है खासा लगाव
बिलासपुर. CG snake catcher: शहर की अमेरी निवासी आरती खुटियाले पिछले करीब 11 साल में लगभग 12 हजार छोटे-बड़े सांपों को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित (CG snake catcher) जंगलों में छोड़ चुकी हैं। इस दौरान 2 बार कोबरा ने डसा लेकिन हिम्मत नहीं हारी। एमएससी पास आरती अस्पताल में डायटीशियन थी। उन्हें बचपन से ही जीव-जंतुओं से बेहद लगाव था, खासकर सांपों से।
आरती सांपों के संरक्षण के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैंं। इसके लिए जो युवा सांपों को पकडऩे का ट्रिक सीखना चाहता है, उन्हें नि:शुल्क टिप्स भी दे रहीं। सांप या जीव-जंतुओं के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न पडऩे भी लोगों को लगातार समझाइश दे रही हैं। घर, दफ्तर या कहीं भी सांप निकलने पर मोबाइल नंबर 97556-95959 पर संपर्क कर सकते हैं।
सांपों को पकडऩे उन्हें न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा से भी लोग बुलाते हैं। ओडिशा में इन्होंने 16 फीट लंबे किंग कोबरा को पकड़ा था। दावा किया जा रहा है कि किसी महिला द्वारा इतने बड़े सांप को पकडऩे का रिकार्ड इन्हीं के नाम है। इसके अलावा एक 13 फीट का भी रेस्क्यू कर चुकी है।
1 दिन में 35 सांपों को पकडऩे का रिकार्ड
आरती बताती हैं कि एक दिन में अधिकतम 35 जहरीले सांपों को पकड़ (CG snake catcher) चुकी हैं। इसमें 6 कोबरा थे।
आरती को दो बार किंग कोबरा डस चुका है। इसी साल मार्च में बेलगहना में एक कोबरा ने पकड़ते वक्त ग्लब्स के ऊपर से हाथ में डस लिया था। उन्हें सिम्स में भर्ती करना पड़ा था। यहां हालत में सुधार न होने पर अपोलो रेफर किया गया। उनकी एक आंख में दिखना बंद हो गया था। लंबे इलाज के बाद स्वस्थ हुईं और फिर अपने काम में जुट गईं।
Hindi News / Bilaspur / CG snake catcher: दो बार कोबरा ने डसा, आरती ने फिर भी नहीं हारी हिम्मत, 12 हजार सांपों का किया रेस्क्यू