छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए पहले 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। बाद में पद रिवाइज कर 2021 में 975 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इसका परिणाम जारी नहीं किया गया। इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में बुधवार को शासन ने परिणाम जारी करने के लिए 6 सप्ताह का समय मांगा। इस पर कोर्ट ने 15 दिन का समय परिणाम घोषित करने के लिए दिया और निर्देशित किया कि शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करें।
यह भी पढ़ें
SI अभ्यर्थियों का डिप्टी सीएम शर्मा के निवास के बाहर प्रदर्शन, बोले- आत्मदाह के बाद जारी करेंगे रिजल्ट? देखें
5 माह पहले 90 दिन में नियुक्ति देने का था आदेश
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 5 माह पहले एसआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को 90 दिनों में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया था। भर्ती परीक्षा में असफल उम्मीदवारों ने डिवीजन बेंच में की अपील में कहा कि जब भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था तो 975 पद रिक्त बताए गए थे। इसमें से 247 पद प्लाटून कमांडर के लिए आरक्षित था। इस आधार पर 1235 पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल करना था। नियमानुसार प्लाटून कमांडर पद के लिए अलग मेरिट सूची जारी करना था। महिला उम्मीदवार पात्र नहीं थीं। इसके बाद भी उन्हें इस पद में शामिल किया गया, जिसकी वजह से पात्र पुरुष उम्मीदवार मुख्य परीक्षा से वंचित हो गए।