यह भी पढ़ें
CG Rice: एफसीआई को रैक नहीं मिली तो अगले सीजन तक जमा होगा चावल
CG Rice Miller: राशि जमा नहीं करने पर बैंक गारंटी जब्त करने की चेतावनी
CG Rice Miller: अतिरिक्त मुख्य सचिव, छ.ग. शासन द्वारा शुक्रवारको नान में चावल उपार्जन की समीक्षा की गई तथा समस्त मिलर्स द्वारा अनुबंध अनुसार शत-प्रतिशत चावल जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत चावल जमा नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा शासकीय धान उठाव हेतु जमा की गई प्रतिभूति राशि (बैंक गारंटी) के माध्यम से राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी। यह भी पढ़ें