scriptCG Rice Miller: कस्टम मिलिंग योजना के तहत 19 राइस मिलरों को नोटिस जारी, 31 अक्टूबर तक मोहलत | CG Rice Miller: Notice issued to 19 rice millers under | Patrika News
बिलासपुर

CG Rice Miller: कस्टम मिलिंग योजना के तहत 19 राइस मिलरों को नोटिस जारी, 31 अक्टूबर तक मोहलत

CG Rice Miller: बिलासपुर जिले में कस्टम मिलिंग योजना के तहत वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव जिले के मिलर्स द्वारा किया गया है।

बिलासपुरOct 19, 2024 / 01:29 pm

Shradha Jaiswal

modi Government Approves Five-Year Extension Of Fortified Rice Supply CM Yogi expressed gratitude
CG Rice Miller: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कस्टम मिलिंग योजना के तहत वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव जिले के मिलर्स द्वारा किया गया है। इसमें 19 मिलर्स द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है। इन्हें नोटिस जारी करते हुए 31 अक्टूबर तक जमा करने कहा गया है।
यह भी पढ़ें

CG Rice: एफसीआई को रैक नहीं मिली तो अगले सीजन तक जमा होगा चावल

CG Rice Miller: राशि जमा नहीं करने पर बैंक गारंटी जब्त करने की चेतावनी

CG Rice Miller: अतिरिक्त मुख्य सचिव, छ.ग. शासन द्वारा शुक्रवारको नान में चावल उपार्जन की समीक्षा की गई तथा समस्त मिलर्स द्वारा अनुबंध अनुसार शत-प्रतिशत चावल जमा कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत चावल जमा नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा शासकीय धान उठाव हेतु जमा की गई प्रतिभूति राशि (बैंक गारंटी) के माध्यम से राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
rice miller
यह भी पढ़ें

CG Rice Scam: राइस मिलरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, समय पर नहीं जमा कर रहे कस्टम मिलिंग का चावल..

चावल जमा नहीं करने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा जिन्हें नोटिस जारी की गई है, उनमें कन्हैया एग्रो उद्योग, श्री रानी सती फूड्स, मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इण्डस्ट्रीज, सरस्वती एग्रो इण्डस्ट्रीज, अम्बिका इन्टरप्राइजेस, गोयल राईस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राधा रानी राईस मिल, मेसर्स राजमुनी एग्रो, महामाया राइस इण्डस्ट्रीज, गणपति एग्रो इण्डस्ट्रीज, आदित्य राईस प्रोडक्ट, राघव राइस प्रोडक्ट, मॉ राईस इण्डस्ट्रीज, श्री श्यामजी राइस इण्डस्ट्रीज मोहतराई, श्री श्यामजी एग्रो इण्डस्ट्रीज, किर्ति एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड, बोल बम इण्डस्ट्रीज तथा महादेव एग्रो शामिल हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG Rice Miller: कस्टम मिलिंग योजना के तहत 19 राइस मिलरों को नोटिस जारी, 31 अक्टूबर तक मोहलत

ट्रेंडिंग वीडियो