बिलासपुर

CG News: धनतेरस में चमका रियल एस्टेट का कारोबार, एक दिन में हुई 25 करोड़ से अधिक की रजिस्ट्री

CG News: बिलासपुर जिले में दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं का सुगम एप के खिलाफ आंदोलन समाप्त होने के बाद सोमवार 200 से अधिक की रजिस्ट्री पंजीयन ऑफिस में हुई।

बिलासपुरOct 29, 2024 / 12:18 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं का सुगम एप के खिलाफ आंदोलन समाप्त होने के बाद सोमवार 200 से अधिक की रजिस्ट्री पंजीयन ऑफिस में हुई। लगभग 25 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इससे शासन को दो करोड़ का राजस्व भी मिला है।
CG News: देर रात तक जमीन की खरीदी बिक्री का काम होता रहा। जिला पंजीयक आरआर स्वर्णकार के मुताबिक जितनी भी रजिस्ट्रियां पेश हुईं थीं सभी का पंजीयन किया गया है। पंजीयन ऑफिस में दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बिजली गुल होने पर इन्वर्टर में काम किया गया।
यह भी पढ़ें

इस शहर में धनतेरस और दीपावली में चमकेगा रियल इस्टेट का कारोबार

CG News: हड़ताल से लगभग 60 करोड़ का काम प्रभावित

CG News: उल्लेखनीय है कि राज्यभर के दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं ने सुगम एप के खिलाफ करीब एक सप्ताह तक आंदोलन किया। 25 हजार से अधिक लोगों के काम बंद करने के कारण बिलासपुर जिले में ही 60 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ तो शासन को 6 करोड़ का स्टांप शुल्क नहीं मिल सका था।
इसके बाद विभाग के महानिरीक्षक के साथ हुई चर्चा के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी और कुछ पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद अनिश्तिकालीन हड़ताल समाप्त कर दी गई। सोमवार को 200 रजिस्ट्रियां प्रस्तुत की गईं थी। देर रात तक सभी रजिस्ट्री हुई। लाइट गोल होने पर कुछ व्यवधान आया।

आज 300 से अधिक रजिस्ट्री होने की संभावना

रियल एस्टेट एजेंटों और कारोबारियों के अनुसार इस बार नवरात्रि से ही जमीन की खरीद-बिक्री पिछले साल की तुलना में दोगुनी हुई। लेकिन हड़ताल के कारण इसमें व्यवधान आ गया था।धनतेरस को लगभग 300 रजिस्ट्रियां होने की बात कही जा रही हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: धनतेरस में चमका रियल एस्टेट का कारोबार, एक दिन में हुई 25 करोड़ से अधिक की रजिस्ट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.