CG News: टीआई का बड़ा बयान
इसकी भनक लगते ही पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कोनी से उठाकर मोपका चौक ले जाया। कोनी टीआई नवीन देवांगन ने कहा कि उच्च शिक्षा सचिव प्रशासनिक कार्यों के लिए आए थे, न कि राजनीतिक कार्यक्रम के लिए। हालांकि, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर छोड़ दिया। यह भी पढ़ें
CG Police: वर्दी में लड़खड़ाते दिखें आरक्षक और वाहन चालक, घटना को लोगों ने कैमरे में किया कैद, देखे Video…
एसडीएम ने सुनी समस्याएं
CG News: प्रदेश सचिव रंजेश और अन्य साथियों के गिरफ्तार होने की जानकारी के बाद छात्र उग्र हो गए। एसडीएम सहित अन्य अफसरों को आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम पीयूष तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को 6 घंटे बाद शाम 4.30 बजे मोपका चौकी से छोड़ा। इसके बाद उन्हें एसडीएम पीयूष तिवारी ने अपने कार्यालय बुलाया। जहां उन्होंने छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्या जानी। छात्रों को एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।