कई पैथोलॉजी केंद्र वाले खुद का मशीन भी नहीं रखे हैं और वे सैंपल कलेक्शन करने के बाद दूसरे के लैब के सहारे जांच रिपोर्ट देते हैं। इस वजह से मरीजों को ठीक ढंग से जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती है। जबकि लैब संचालन के लिए सीबीसी मशीन, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर व माइक्रोस्कोप का होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें
CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें
CG News: ₹50-50 हजार में मिल रही फ्रेंचाइजी
CG News: डॉ. लाल पैथोलैब जिसका मुख्य सेंटर दिल्ली में है उसका बिलासपुर में विद्या नगर, तिफरा, सिम्स के सामने, तिलक नगर और मार्क हॉस्पिटल के पास सरकंडा में लैब व कलेक्शन सेंटर संचालित है। जबकि केवल तिलक नगर वाले लैब का ही लाइसेंस हेल्थ विभाग ने दिया है। सरकंडा के डॉ.लाल पैथोलैब सीसी सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि कंपनी 50-50 हजार लेकर फ्रेंचाइजी दे देती है।पैथोलॉजी लैब के लिए ये योग्यता-दस्तावेज जरूरी
लैब संचालक एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजिस्ट होना चाहिए। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत मेडिकल वेस्ट सर्विस से एग्रीमेंट, सीएमएचओ ऑफिस का रजिस्ट्रेशन, नगर पालिका का अनुमति पत्र व गुमाश्ता लाइसेंस, दुकान का किरायानामा होना आवश्यक है। लेकिन शहर में नियमों को ताक पर रखकर पैथोलॉजी लैब व कलेक्शन सेंटर का संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पैथोलॉजी जांच सबसे अहम कड़ी है और इसी के आधार पर सारा इलाज होता है लेकिन जिले में जांच की प्रमाणिकता और गुणवत्ता दोनों खतरे में है। शहर में लगभग 200 पैथोलॉजी व कलेक्शन केंद्र खोल चुके हैं और सिर्फ 50 के पास पैथोलॉजी लैब व कलेक्शन सेंटर चलाने का लाइसेंस है।
जानिए….इन लैबों को हेल्थ विभाग ने दिया है लाइसेंस
अप्पाजी पैथोलैब राजीव प्लाजा, जेपी पैथोलैब अग्रसेन चौक, एकता डायग्नोस्टिक मगरपारा, रिलेबल पैथोलैब मगरपारा, डॉ. लाल पैथोलैब तिलक नगर, श्री पैथोलॉजिक कलेक्शन सेंटर सिरगिट्टी, शिव लैबोरेटरी सीपत, डॉ.मेघानी देवकीनंदन चौक, ओम पैथोलैब डबरीपारा, एसके पैथोलैब तेलीपारा, निदान पैथोलैब रिंग रोड-2, अग्रवाल पैथोलैब जूनी लाइन, महामाया पैथोलैब पुराना हाईकोर्ट, इंदिरा आईवीएफ सीएमडी चौक, ओम डायग्नोस्टिक सिम्स गेट, बालाजी सिम्स गेट, केयर पैथोलैब अग्रसेन चौक, अरपा डायग्रोस्टिक सरकंडा मुक्तिधाम। छत्तीसगढ़ पैथोलॉजी गौरव पथ, रेणुका डायग्नोस्टिक गौरव पथ, छत्तीसगढ़ डायग्नोस्टिक मंगला चौक, मार्डन डायग्नोस्टिक नर्मदा नगर, जेपी डायग्नोस्टिक पल्लव भवन, एमडी पैथोलैब सीपत रोड, कलवानी डायग्नोस्टिक सिटी मॉल के पास, रिद्दी डायग्नोस्टिक नेहरू चौक, निषकर्ष पैथोलैब जूनी लाइन, अनुष्का डायग्नोस्टिक नेहरू नगर, महामाया डायग्नोस्टिक अशोक नगर, डॉ.मेघानी कलेक्शन लैब दयालबंद, क्षितिज पैथोलैब वेयर हाउस, जागृति लैब वेयर हाउस, एसएस पैथोलॉजी नर्मदा नगर, पराग पैथोलैब वेयर हाउस, लैब प्लस सिद्ध शिखर, ओम पैथोलैब गोड़पारा।
डिस्कवरी लैब गौरव पथ, श्रीराम पैथोलैब मार्क हॉस्पिटल, श्रीहन पैथोलैब कोनी, प्रेम पैथोलैब पुराना बस स्टैंड, सरल डायग्रोस्टिक जूनी लाइन, यूएस डायग्नोस्टिक गोड़पारा, श्रीएनएस पैथोलैब डीएलएस कॉलेज, अरिहंत लैब बैमा नगोई, एएस पैथोलैब मोपका, आयुष्मान वसंत विहार चौक, जेबी पैथोलैब मध्यनगरी, अव्यांत लैब नारायण प्लाजा, ओम साई पैथोलैब प्रभा हॉस्पिटल सरकंड़ा और सुयश पैथोलैब बरतोरी बिल्हा को लाइसेंस दिया गया है।