8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: बीच सड़क खून से लथपथ मिला युवक, इलाके में फैली सनसनी, जानें मामला…

CG News: चकरभाठा क्षेत्र में खून से लथपथ बेहोशी हालत में युवक के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घायल युवक को कई गंभीर चोट के निशान आए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Crime

CG Crime

CG News: बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र स्थित अचानकपुर खार में रविवार सुबह लोगों को अचेत हालत में खून से लथपथ एक युवक मिला। इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही डायल-112 को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाज के लिए सिम्स भेजा है।

CG News: युवक के होश आने के बाद साफ होगा मामला

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान चकरभाठा बस्ती निवासी संतोष यादव के रूप में हुई है। उसके सिर व कान में चोट के निशान हैं। बेहोशी की हालत में उसे सिम्स में दाखिल कराया गया है। इधर उसके परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। घायल संतोष की पत्नी ने बताया कि शनिवार रात उनके पति गांव में राउत नृत्य करने गए थे।

घर लौटने के बाद उन्होंने राउत नृत्य का वेश उतारकर घर के बाहर जाने की बात कही और पूरी रात नहीं लौटे। अब वे अचानकपुर के खार में कैसे पहुंचे और उनके साथ यह घटना कैसे हुई? इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। उसका होश आने के बाद भी मामला साफ हो पाएगा।

ऐसी हालत में मिला युवक

बता दें कि घटना के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। सभी यह सोच रहे थे की घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी है क्योंकि जमीन पर काफी सारे खून के थक्के गिरे हुए थे। इस दौरान किसी ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद तत्काल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

जहां जाने पर देखा गया की एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था जिसके सिर कान नाक से खून बह कर सुख चुके थे शरीर में कई जगह किसी धारदार वस्तु से काटने के निशान थे। कपड़े फटे हुए थे ऐसा लग रहा था कि कही और से उसे मार कर लाकर फेंक दिया गया हो।

अज्ञात के घायल होने की जांच पड़ताल जारी

CG News: कड़ी मशक्कतों बाद डायल 112 की टीम उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पूछताछ करने पर वह अपना नाम संतोष यादव पता चकरभाठा बस्ती का होना बताया, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना देकर उसे सिम्स में भर्ती कराया गया।

घायल व्यक्ति की पत्नी ने बताया की उनके पति शनिवार की रात गांव में रावत नाच कर घर आया उसके बाद राउत नाच वाला ड्रेस को खोल कर घर के ही पास बाहर में हूं ऐसा बोलकर निकला और रात भर घर नहीं आया। इसके बाद अब ये अचानकपुर के खार में कैसे पहुंच गए और उन्हें किसने मार के फेंका है इसकी जानकारी नहीं है।