बिलासपुर

CG News: हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया हाइवा… ड्राइवर की मौत, एक की हालत गंभीर

CG News: बिलासपुर जिले में सीपत क्षेत्र के ग्राम मढ़ई निवासी शेष नारायण साहू (24) ट्रांसपोर्टर का हाईवा चलता था और कोलवाशरी में कोयला परिवहन करता था।

बिलासपुरJan 19, 2025 / 12:25 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सीपत क्षेत्र के ग्राम मढ़ई निवासी शेष नारायण साहू (24) ट्रांसपोर्टर का हाईवा चलता था और कोलवाशरी में कोयला परिवहन करता था। गुरुवार रात वह खदान से कोयला लेकर मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा स्थित एलेन कोल वाशरी में अनलोड करने पहुंचा। इसी दौरान शेष नारायण ने हाईड्रोलिक को उठाया।
यह भी पढ़ें

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत, देखें तस्वीरें

CG News: हाईवा में करंट दौड़ने लगा

हाईड्रोलिक ऊपर उठते ही 11 केवी बिजली तार को छू गया। इससे हाईवा में करंट दौड़ने लगा। इस पर शेषनारायण और सहयोगी करण कुमार करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोलवाशरी प्रबंधन ने उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने शेषनारायण को मृत घोषित कर दिया, जबकि करण कुमार को गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों के आक्रोश पर प्रबंधन ने दिया मुआवजा

इस घटना से नाराज ग्रामीण मस्तूरी थाने पहुंचे और प्रबंधन से मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए हंगामा मचाया। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए मुआवजा दे दिया है।

कोलवाशरी में सुरक्षा की अनदेखी

एलेन कोलवाशरी में भी जो हादसा हुआ है, उसमें जिस जगह पर कोयला अनलोड हो रहा था। वहां ऊपर हाईटेंशन तार है। वहां कोयला अनलोड करते समय प्रबंधन को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था। लेकिन, प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसका खामियाजा वाहन चालक को मौत के रूप में चुकाना पड़ा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया हाइवा… ड्राइवर की मौत, एक की हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.