scriptCG News: नान घोटाले में 8 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई, CBI जांच की हो रही मांग | CG News: Hearing on 8 petitions in Naan scam going on, | Patrika News
बिलासपुर

CG News: नान घोटाले में 8 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई, CBI जांच की हो रही मांग

CG News: बिलासपुर जिले में नान घोटाले में 6 जनहित याचिकाओं सहित 8 अलग अलग याचिकाओं पर हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई चल रही है।

बिलासपुरOct 26, 2024 / 10:36 am

Shradha Jaiswal

high court
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नान घोटाले में 6 जनहित याचिकाओं सहित 8 अलग अलग याचिकाओं पर हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को हुई सुनवाई में बताया गया कि ईडी की एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस पर आदेश की प्रतीक्षा करते हुए कोर्ट ने दिसंबर में सुनवाई तय की है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: ईडी भी चाहती है कि घोटाले की जांच सीबीआई करे

CG News: प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में हुए चावल घोटाले पर सामाजिक संस्था ‘हमर संगवारी’, वीरेन्द्र पाण्डेय, धरम कौशिक, सुदीप श्रीवास्तव सहित अन्य ने अलग-अलग 6 जनहित याचिका और 2 याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की हैं। पूर्व में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कोर्ट को बताया था कि, प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चुका है। ईडी भी चाहती है कि घोटाले की जांच सीबीआई करे।
cbi

नान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

याचिकाकर्ता राकेश चौबे ने बताया था कि नान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने 2015 में ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उनकी संस्था हमर संगवारी की ओर से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी शामिल हुए। डिवीजन बेंच को उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। उसमें भी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। ईडी की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Hindi News / Bilaspur / CG News: नान घोटाले में 8 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई, CBI जांच की हो रही मांग

ट्रेंडिंग वीडियो