bell-icon-header
बिलासपुर

CG New Flight: मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- समय की होगी बचत

CG New Flight: बिलासपुर एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात में समिति ने कहा कि बिलासपुर से दक्षिण भारत के लिए हैदराबाद और पश्चिम भारत के लिए मुंबई की उड़ानों की आवश्यकता है

बिलासपुरSep 04, 2024 / 05:16 pm

चंदू निर्मलकर

Lucknow Flight Cancelled

CG New Flight: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। एलाइंस एयर की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली से चर्चा में एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेनसिंह और अलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी भी शामिल हुए।
CG New Flight: एलाइंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी ने समिति के प्रतिनिधियों से संपर्क कर जानकारी दी कि बिलासपुर में कंपनी की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली का आगमन हो रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात में समिति ने कहा कि बिलासपुर से दक्षिण भारत के लिए हैदराबाद और पश्चिम भारत के लिए मुंबई की उड़ानों की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें

CG Flights: कोलकाता, भुवनेश्वर के लिए यहां से मिलेगी भारत की सबसे सस्ती टिकट, अभी चेक करें..

CG New Flight: सीधी उड़ान से मिलेगा फायदा

बिलासपुर से हैदराबाद वाया जगदलपुर का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित रहने के कारण उनसे यह आग्रह किया गया कि बेहतर हो कि बिलासपुर से हैदराबाद सीधी उड़ान दी जाए। इससे बिलासपुर से हैदराबाद की दूरी 2 घंटे से कम समय में पूरी हो सकेगी। जहां तक मुंबई की बात है यह दूरी करीब 1100 किलोमीटर की है और इसलिए यदि बिलासपुर से नागपुर या जलगांव होकर भी उड़ान चलती है तो भी बिलासपुर को स्वीकार होगा।

फ्लाइट में नाश्ते-पानी की जरूरत भी बताई गई

समिति द्वारा एलाइंस एयर के विमान में उड़ान के दौरान कुछ पेय और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का विकल्प मांगा और बताया कि बिलासपुर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली उड़ान लगभग 4 घंटे लेती है। इस अवधि में खाने-पीने का कुछ भी सामान विमान में उपलब्ध नहीं होता। कंपनी इस और भी ध्यान दें और पेय पदार्थ और स्नैक्स उड़ान में उपलब्ध कराए। भले ही इसका शुल्क वे यात्रियों से ले सकते हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG New Flight: मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- समय की होगी बचत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.