बिलासपुर

CG News: रैली में बज रहा था तेज आवाज में DJ, पुलिस ने साउंड सिस्टम किया जब्त..

CG News: बिलासपुर जिले में शनिचरी बाजार बिलासा चौक के पास एक रैली में डीजे संचालक निर्धारित ध्वनि से कहीं ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजा रहा था।

बिलासपुरJan 25, 2025 / 04:10 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिचरी बाजार बिलासा चौक के पास एक रैली में डीजे संचालक निर्धारित ध्वनि से कहीं ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, टीम मौके पर पहुंची और एक एप्लीफायर समेत दो साउंड बाक्स जब्त कर आरोपी के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…

साउंड सिस्टम किया जब्त

मुखबिर से सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बिलासा चौक के पास एक रैली निकली है। उसमें बहुत तेज आवाज से डीजे बजाया जा रहा है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एक एप्लीफायर एवं 2 साउंड बाक्स जब्त कर आरोपी प्रशांत केवट उर्फ सोनू डीजे साउंड सिस्टम के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम तहत कार्रवाई की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: रैली में बज रहा था तेज आवाज में DJ, पुलिस ने साउंड सिस्टम किया जब्त..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.