CG News: तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, इलाके में मची खलबली
प्रार्थी ने बताया कि गांव के ही अटल चौक के पास बारातियों द्वारा डीजे बजाकर नाच रहे थे और वह और उनके अन्य साथी रोड किनारे खड़ा होकर देख रहे थे। उसी समय बारातियों में दूल्हे का भाई एवं अन्य दो तीन बाराती अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।
CG News: युवक ने अज्ञात कारण से कर लिया कीटनाशक का सेवन, उपचार के दौरान मौत
CG News: बारातियों के बीच जाकर नाचने लगे
वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी सुभाष कुर्रे पिता राजेन्द्र कुर्रे(22) हिर्री निवासी ने बताया कि बारात के दौरान ग्राम देवगांव अटल चौक के पास डीजे बजवा रहा था जिसमें मेरे साथ मेरे गांव से आए बाराती लोग नाच रहे थे। लेकिन इसी बीच ग्राम देवगांव के लड़के बारातियों के बीच में घुसकर नाचने लगे और बारातियों के साथ झगड़ा विवाद मारपीट करने लगे। दोनों पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मस्तूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।