15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार… बाहर रहते हुए चीफ जस्टिस ने की वर्चुअल सुनवाई, जानें मामला…

CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने नई पहल करते हुए शहर से बाहर रहने पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट रूम में प्रकरणों की वर्चुअल सुनवाई की।

2 min read
Google source verification
OBC महिला वर्ग को बड़ी राहत! सहायक ग्रेड-3 के पदों मिलेगी नियुक्ति, HC बोले - ज्यादा नंबर के बाद भी चयन नहीं… जानें मामला

CG News: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने नई पहल करते हुए शहर से बाहर रहते पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट रूम में प्रकरणों की वर्चुअल सुनवाई की। बाहर रहने पर मामलों की इस तरह से सुनवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार की गई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा इस समय अपने मां के इलाज के लिए लखनऊ में हैं।

CG News: वर्चुअल सुनवाई सोमवार को

मामलों की सुनवाई प्रभावित न हो, इसलिए उन्होंने डिवीजन और सिंगल बेंच में प्रकरणों की वर्चुअल सुनवाई सोमवार को की। डिवीजन बेंच में उनके साथ जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा फिजिकल तौर पर उपस्थित थे, जबकि चीफ जस्टिस ने वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों को सुना और आदेश जारी किए। सीजे की डिवीजन बेंच में 39 और सिंगल बेंच में 45 प्रकरण सुनवाई के लिए लिस्ट किए गए थे।

जनहित के मामलों में जारी किए आदेश

चीफ जस्टिस ने डिवीजन बेंच में सुनवाई करते हुए एयरपोर्ट, सिम्स की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि मामलों में निर्देश जारी किए। साथ ही क्रिमिनल अपील और अन्य मामलों में भी सुनवाई की।

यह भी पढ़ें: CG News: स्टेट बार काउंसिल चुनाव मामले में हुई सुनवाई! हाईकोर्ट ने BCI को शेड्यूल तय करने दिया अंतिम अवसर..

रजिस्ट्रार जनरल को कहा था- केस लिस्ट करें

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा माताजी को इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं। मां की बीमारी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बाद भी उन्होंने प्रकरणों को सुनने और निराकरण के लिए अपनी ड्यूटी निभाई। लखनऊ से सीधे वर्चुअल जुड़कर सुनवाई की।

चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देशित किया था उनके डिवीजन बेंच और सिंगल बेंच के मामलों की लिस्टिंग करें। हाईकोर्ट में पहली डिवीजन बेंच अपने नियत समय पर प्रारंभ हुई। लंच के बाद चीफ जस्टिस ने सिंगल बेंच में सुनवाई की।

मां के इलाज के लिए लखनऊ गए हैं चीफ जस्टिस

CG News: उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की माताजी की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है। इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं। मां की बीमारी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बाद भी उन्होंने प्रकरणों को सुनने और निराकरण के लिए अपनी ड्यूटी निभाई।

लखनऊ से सीधे वर्चुअल जुड़कर सुनवाई की। चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देशित किया था उनके डिवीजन बेंच और सिंगल बेंच के मामलों की लिस्टिंग करें। हाईकोर्ट में पहली डिवीजन बेंच अपने नियत समय पर प्रारंभ हुई। लंच के बाद चीफ जस्टिस ने सिंगल बेंच में सुनवाई की।