बिलासपुर

CG News: बैरिकेड्स तोड़ भाग रहे अफगानी, महिला सहित तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

CG News: बिलासपुर जिले में रतनपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है।

बिलासपुरNov 18, 2024 / 03:38 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। ये लोग रात में कार से पुलिस बेरीकैड्स को तोड़कर भाग रहे थे, जो कोनी क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़े गए।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: बैरिकेड्स…

CG News: पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक पवन ठाकुर ने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध सिल्वर (डीएल 9 सीयू 4208) को रोकने का आदेश मिला था। जिस पर पुलिस ने रतनपुर में बैरीकेड्स लगाकर कार को रोकना चाहा, पर कार चालक ने बैरीकैटिंग तोड़ते हुए कार आगे बढ़ा दी। इसकी जानकारी कोनी पुलिस को दी गई। जिसके बाद कार को पुलिस ने पीछाकर कोनी क्षेत्र में रोक लिया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्राइफ्रूट्स का बताया कारोबारी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 11 साल से दिल्ली में रह रहे हैं। ड्राइफ्रूट्स बेचने का काम करते हैं। यहां वे स्वदेशी मेले में स्टाल लगाने आ रहे थे। रतनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब् द्य कर लिया है। पुलिस द्वारा बरामद कार के सामने के बजाय पीछे का ग्लास क्षतिग्रस्त है। यह जांच का विषय है। एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ के लिए पहुंच गई है।
अस्थायी रूप से दिल्ली में रह रहे

वलसुद्दीन कमलजादा (37) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली व स्थाई पता काबुल

फयाजुद्दीन (32) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली स्थाई पता काबुल

समन्दरोवा नाजीरा (39) वर्तमान निवासी दक्षिण दिल्ली व स्थाई निवासी उजबेकिस्तान।
बैरीकेड्स तोड़कर कार को रोक कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन में उनके पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। आशंका है कि कुछ रहा होगा, जिसे रास्ते में फेंक दिया गया है। बहरहाल तीनों आरोपियों से एनसीबी की टीम गुप्त रूप से पूछताछ कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: बैरिकेड्स तोड़ भाग रहे अफगानी, महिला सहित तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.