scriptCG Nagar Sainik Recruitment 2024: अभ्यर्थी हो जाएं तैयार! एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर निकली बंपर की भर्ती, जानें आवेदन की तारीख… | CG Nagar Sainik Recruitment 2024: Recruitment for posts of Nagar Sainik from 16th September | Patrika News
बिलासपुर

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: अभ्यर्थी हो जाएं तैयार! एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर निकली बंपर की भर्ती, जानें आवेदन की तारीख…

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर भर्ती की 16 सितंबर से शुरू होगी। इससे संभाग भर के युवाओं में खुशी की लहर है। 465 पदों पर भर्ती के लिए संभाग के जिलों के 21 हजार से ज्यादा उमीदवा अपना दमखम दिखाएंगे।

बिलासपुरSep 11, 2024 / 05:18 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Nagar Sainik Recruitment 2024
CG Nagar Sainik Recruitment 2024: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिलासुपर में लंबे समय बाद यानी लगभग दस साल बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। बता दें कि भरनी परसदा स्थित अग्निशमन एवं एसडीआरएफ मैदान पर आगामी 16 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती होगी। बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए 465 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 21 हजार से ज्यादा उमीदवारों ने आवेदन किए हैं।

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: महिलाओं के लिए इतने पदों पर निकली भर्ती

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के डीआईजी एसके ठाकुर ने बताया कि स्वीकृत 465 पदों में 200 पद नगर सैनिकों के और 265 पद महिला छात्रावासों के लिए महिला नगर सैनिक शामिल हैं। (CG Nagar Sainik Recruitment 2024) प्रतिदिन लगभग 1500 उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा मैदान में होगी। दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए 100 मीटर को छोड़कर शेष तीनों प्रतियोगिताएं होंगी।
यह भी पढ़ें

CG Job Vacancy: अब घर बैठे मिलेगी नौकरी… रोजगार के लिए ऑनलाइन करें पंजीयन, जानिए जरूरी दस्तावेज

इन जिलों के लिए इतने पद

बिलासपुर जिले के लिए 75 पद, मुंगेली के लिए 25, जीपीएम के लिए 25, रायगढ़ के लिए 25, कोरबा के लिए 25 वहीं जांजगीर-चांपा जिले के लिए 25 शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों को कॉल लेटर तिथिवार जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह ने मंगलवार को भर्ती मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिमेदारी सौंपी। भर्ती मैदान का समतलीकरण, मैदान की घेराबंदी एवं बैरिकेडिंग, विभिन्न इवेन्ट के लिए जरूरी (CG Nagar Sainik Recruitment 2024) व्यवस्था, मेडिकल टीम, पेयजल, कूड़ादान चलित शौचालय एवं भर्ती मैदान में एवं उसके आस-पास कानून एवं व्यवस्था एवं यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, एसडीएम ज्योति पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: जिन कैंडिडेट्स ने नगर सैनिक के लिए आवेदन किया है। वे दक्षता परीक्षण के दौरान जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, संभाग स्तरीय या उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। इन दस्‍तावेजों में से आपके पास जो है, वह ले जाना अनिवार्य है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्‍टर और एसपी ने जिस मैदान पर टेस्‍ट होगा, वहां का निरीक्षण किया।

Hindi News / Bilaspur / CG Nagar Sainik Recruitment 2024: अभ्यर्थी हो जाएं तैयार! एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर निकली बंपर की भर्ती, जानें आवेदन की तारीख…

ट्रेंडिंग वीडियो