बिलासपुर

CG Murder News: प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, परिजनों ने जंगल ले जाकर कर दी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी जंगल स्थित गोठान के पास रविवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

बिलासपुरNov 04, 2024 / 01:23 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी जंगल स्थित गोठान के पास रविवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की शिनाख्त कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस बीच 6 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की बात स्वीकार की।
CG Murder News: मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी के गोठान के पास रविवार सुबह मवेशी चरवाहा ने एक अज्ञात युवक की औंधे मुंह लाश देखी। उसने इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों को दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात लाश की पता तलाश में जुट गई। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए लगाया गया। पता चला कि युवक के चेहरे को कुचला गया है। लाश के पास खून के धब्बे दिखाई दिए। घटनास्थल पर एक बाइक भी खड़ी मिली, जिससे अंदाजा लगाया जारने लगा कि उसकी हत्या कर किसर ने यहां लाश फेंक दी है।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: पुरानी रंजिश में ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पैसे के लेनदेन का था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: ये हैं मामला मामला

मृतक टीकाराम का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। 2 नवंबर को टीकाराम अपने मित्र दीपक के साथ दोपहर 12 बजे घर से बाइक से निकला था। दीपक ने बताया कि युवती के परिजन टीकाराम से दूरी बनाने उसे अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी दिगोरा मुलमूला के यहां भेज दिए थे। लिहाजा टीकाराम उसके साथ ग्राम दिगोरा गया हुआ था। वहां भागवत यादव ने उन्हें युवती के साथ देख लिया।
इस पर उन्हें अपने घर बुलाकर ले गया। यहां उसने युवती के पिता सुखीराम यादव को फोन कर बुलाया। सुखीराम अपने बेटों भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव व अपने रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ वहीं पहुंच गए। यहां वे दीपक और टीकाराम के हाथ को बांधकर एक वाहन में बिठा कर चिल्हाटी जंगल ले गए।मौका पाकर दीपक वहां से भाग गया लेकिन वह मारा गया।

आरोपी गिरफ्तार

सुखीराम यादव 54 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, भोजराम यादव 21 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, गौरीशंकर यादव 23 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, ललित यादव 40 वर्ष निवासी खारी कसडोल, राहुल यादव 19 वर्ष निवासी खारी कसडोल, भागवत यादव 30 वर्ष निवासी डीघोरा मुलमुला शामिल हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG Murder News: प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, परिजनों ने जंगल ले जाकर कर दी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.