जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद को लेकर शराब के नशे में धुत दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई। इस घटना में शंकर राज (35) और सुनील यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गांव के ही गोकुल राज, गजानंद राज और गणेश यादव घायल हो गए। इन्हें लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें
इंस्टा पर LIVE आकर नाबालिग ने लगा ली फांसी, देखते रह गए 21 लोग, प्रेम प्रसंग की आशंका
यह है पूरा मामला
यह घटना रात लगभग 9 से 9:30 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, लालपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव में गणेश यादव और उसका 26 वर्षीय बेटा सुनील यादव नशे की हालत में लोरमी-मुंगेली मुख्य मार्ग पर गाली-गलौज कर रहे थे। पास में मौजूद शंकर राज गोंड़ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और गणेश यादव और सुनील यादव ने शंकर राज पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना रात में काफी देर तक चलती रही। मारपीट से दोनों गुट के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान आसपास के लोगों ने सूचना लालपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही 26 साल के सुनील यादव और 35 साल के शंकर राज गोड़ की मौत हो गई।