scriptनए साल की शुरुआत डबल मर्डर से… लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद | CG Murder Case: 2 people killed by beating with sticks | Patrika News
बिलासपुर

नए साल की शुरुआत डबल मर्डर से… लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद

Double Murder Case: मुंगेली में नए साल के जश्न के बीच डबल मर्डर का मामला सामने आया है। मामला लोरमी के लालपुर थाना इलाके का है।

बिलासपुरJan 03, 2025 / 09:42 am

Khyati Parihar

Double Murder
CG Murder Case: मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक बार फिर दो पक्षों में लाठी -डंडे से खूनी संघर्ष हुआ है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद को लेकर शराब के नशे में धुत दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई। इस घटना में शंकर राज (35) और सुनील यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गांव के ही गोकुल राज, गजानंद राज और गणेश यादव घायल हो गए। इन्हें लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें

इंस्टा पर LIVE आकर नाबालिग ने लगा ली फांसी, देखते रह गए 21 लोग, प्रेम प्रसंग की आशंका

यह है पूरा मामला

यह घटना रात लगभग 9 से 9:30 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, लालपुर थाना क्षेत्र के चंदली गांव में गणेश यादव और उसका 26 वर्षीय बेटा सुनील यादव नशे की हालत में लोरमी-मुंगेली मुख्य मार्ग पर गाली-गलौज कर रहे थे। पास में मौजूद शंकर राज गोंड़ ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और गणेश यादव और सुनील यादव ने शंकर राज पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना रात में काफी देर तक चलती रही। मारपीट से दोनों गुट के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान आसपास के लोगों ने सूचना लालपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही 26 साल के सुनील यादव और 35 साल के शंकर राज गोड़ की मौत हो गई।
CG Murder Case

अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन सब के बीच गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जांच दल के अलावा अनहोनी की आंशका को देखते हुए भारी पुलिस बल भी गांव में तैनात है।

Hindi News / Bilaspur / नए साल की शुरुआत डबल मर्डर से… लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 2 लोगों की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो