कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहीकछार में सोमवार को 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मां दुर्गा बसोर का आरोप है कि बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को इलाज के लिए तेज बुखार से पीड़ित बच्चे को ले गई थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने खून जांच के लिए (Malaria Alert in Chhattisgarh) पर्ची लिखी। इसे लेकर वो खून जांच के लिए अस्पताल के लैब गई। यहां से उसे लैब टेक्नीशियन ने भगा दिया। इस वजह उसका इलाज नहीं हो पाया। बुखार कम नहीं हुआ और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
CG Malaria Case: मलेरिया से एक और मासूम की मौत.. पिता अस्पताल से बच्चे को घर ले आए, दम तोड़ा
Malaria Case In Bilaspur: शव लेकर बेहगहना अस्पताल में प्रदर्शन
घटना की जानकारी होने पर गुस्साए ग्रामीण बच्चे के शव को लेकर बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां दरवाजे पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों व पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बच्चे के खून की जांच नहीं हुई थी, लिहाजा अभी यह कहना सही नहीं होगा कि उसकी मौत मलेरिया की वह से हुई है। मामले की हर तरह से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर लैब टैक्नीशियन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।