सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरीपारा निवासी गीता सिंह ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टिकरीपारा वार्ड 3 में उसने अपना घर पिछले 3 सालों से मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम ठकुरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उर्फ बौना पिता स्व तिरजुगी सोनकर उम्र 43 वर्ष निवासी ठकुरीकापा को किराए में दिया हुआ था। उसके साथ रेजा का काम करने वाली गांव के ही लता सोनकर के साथ प्रेम संबंध था।
यह है घटनाक्रम
जिस घर को नरेंद्र सोनकर किराए में लिया हुआ था, वहां पर लता सोनकर के साथ आता जाता था। मकान में जब वह नही रहता था और काम करने जाता था तब बगल में स्थित किराना दुकान में ललित ठाकुर के यहां चाबी को छोड़ देता था। 11 अक्टूबर को नरेंद्र सोनकर सुबह 10 बजे अपने कमरे (CG Love Affair)में प्रार्थी से मिला था और उसने बताया कि एक दिन पहले लता सोनकर से उसका विवाद हो गया और लता सोनकर ने अपना मोबाइल तोड़ दिया है। शाम 4 बजे दोपहिया वाहन से मण्डी चौक के पास जब वह जा रहा था। तब लता सोनकर को टिकरीपारा तरफ जाते देखा था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि शाम 8 बजे गुड्डू ठाकुर और विक्रम ठाकुर के साथ जब वह टिकरीपारा तरफ जा रहा था तब देखा कि नरेंद्र सोनकर के मकान के अंदर की लाइट जल रही थी और अंदर में झांकने से कोई नही दिख रहा था। तब ललित ठाकुर के यहां दुकान में रखी चाबी को लेकर लाइट बंद करने के लिए ताला खोलकर जैसे ही अंदर गया तो देखा कि अंदर पलंग पर लता सोनकर का शव पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें