यह भी पढ़ें
CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर
CG Liquor: सीपत थाना क्षेत्र में दो मामलों पर कार्रवाई
CG Liquor: उनके कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब बरामद किया। इसी कड़ी में एक अन्य स्थान में रेड मारते हुए पुलिस ने भागवत शिकारी 40 वर्ष निवासी मटियारी को गिरफ्तार कर उससे 10 लीटर अवैध शराब जब्त किया। एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर चार नग 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक के जरिकेन में 40 लीटर भरा हुआ देषी महुआ कच्ची शराब कुल 40 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4000 रूपये 2. मो.सा. क्रमांक सीजी 10 एन 6126 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।