बिलासपुर

Diwali 2024: त्योहार में आगजनी से निपटने 12 दमकल तैनात, इस हेल्प लाइन पर करें कॉल…

CG Liquor: बिलासपुर जिले में पेट्रोलिंग के दौरान सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अपनी मोटर साइकिल में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब ग्राम सेलर की ओर ले जा रहे हैं।

बिलासपुरOct 29, 2024 / 02:58 pm

Shradha Jaiswal

CG Liquor: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पेट्रोलिंग के दौरान सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अपनी मोटर साइकिल में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब ग्राम सेलर की ओर ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तत्काल चिराग अली 35 वर्ष व अफरोज अली 27 साल निवासी चोरभट्ठी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

CG Liquor: सीपत थाना क्षेत्र में दो मामलों पर कार्रवाई

CG Liquor: उनके कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब बरामद किया। इसी कड़ी में एक अन्य स्थान में रेड मारते हुए पुलिस ने भागवत शिकारी 40 वर्ष निवासी मटियारी को गिरफ्तार कर उससे 10 लीटर अवैध शराब जब्त किया।
एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर चार नग 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक के जरिकेन में 40 लीटर भरा हुआ देषी महुआ कच्ची शराब कुल 40 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4000 रूपये 2. मो.सा. क्रमांक सीजी 10 एन 6126 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Hindi News / Bilaspur / Diwali 2024: त्योहार में आगजनी से निपटने 12 दमकल तैनात, इस हेल्प लाइन पर करें कॉल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.