बिलासपुर

CG Judge Transfer: बड़ा बदलाव! 4 जजों के तबादले, पांच को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया… देखें नाम

CG Judge Transfer: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को चीफ जस्टिस की सहमति से चार न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां दी हैं। इसके साथ ही, पांच अधिकारियों को उनके मौजूदा पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बिलासपुरAug 30, 2024 / 01:30 pm

Khyati Parihar

CG Judge Transfer: हाईकोर्ट प्रशासन ने चीफ जस्टिस की सहमति से चार न्यायिक अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। करण कुमार जांगड़े डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बालोद को फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बालोद नियुक्त किया गया है।
मंसूर अहमद जज फैमिली कोर्ट मनेंद्रगढ़ को जशपुर में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज पदस्थ किया गया है। कृष्ण कुमार सूर्यवंशी सेकेंड एडीजे, कोरबा को बालोद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो पदस्थ किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG IAS Transfer 2024: एक साथ 4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल ?

इसके अलावा हाईकोर्ट ने पांच अतिरिक्त सेशन जजों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज दुर्ग को स्पेशल जज एससी/एसटी दुर्ग का भी प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मुंगेली को एफटीसी कोर्ट मुंगेली का, डिस्ट्रिक्ट जज पेंड्रा रोड को एफटीसी कोर्ट पेंड्रा रोड का, डिस्ट्रिक्ट जज खैरागढ़ को एफटीसी कोर्ट खैरागढ़ का, और डिस्ट्रिक्ट जज सक्ति को उनके वर्तमान पदस्थापन स्थान पर एफटीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. वित्त सेवा के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर, इधर MBBS डॉक्टर्स को मिली संविदा नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। राज्य सरकार ने वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। यहां के 46 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. छत्तीसगढ़ में 2 IPS अधिकारियों का बदला प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है…यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Bilaspur / CG Judge Transfer: बड़ा बदलाव! 4 जजों के तबादले, पांच को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया… देखें नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.