CG Health Alert: प्रदेश में कोरोना और स्वाइन फ्लू का कहर! शहर में पाए गए 2-2 मरीज, फैला डर का माहौल
CG Health Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन में लगातार बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई जिलों में स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना भी दहशत फैला रहा है।
CG Health Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं स्वाइन फ्लू के प्रकोप से लोगों की मौत हो रही है। वहीं जिले में अब तक स्वाइन लू, डायरिया, मलेरिया का प्रकोप था, अब कोरोना (swine flu and corona) का भी संक्रमण सामने आने लगा है।
CG Health Alert: शहर में पाए गए कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज
शनिवार को मस्तूरी व बिल्हा क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज मिले हैं। इन्हें सिस में भर्ती कराया गया है। इधर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव भी मिल गए हैं। इसमें एक महिला सकरी क्षेत्र की है तो दूसरा दयालबंद का एक पुरुष संक्रमित मिला है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
CG Health Alert: बता दें कि इस साल जनवरी में 1 और फिर जुलाई माह में 1 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह इस वर्ष अब तक 4 संक्रमण मिल चुके हैं। जबकि स्वाइन फ्लू में वर्तमान में 15 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
Swine Flu in Chhattisgarh: फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज
बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप
प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
शहर की खबरें:
Hindi News / Bilaspur / CG Health Alert: प्रदेश में कोरोना और स्वाइन फ्लू का कहर! शहर में पाए गए 2-2 मरीज, फैला डर का माहौल