
CG शासन ने लिया फैसला : शौर्य अलंकरण की अनुदान राशि बढ़ाई, साथ ही मेडल धारकों को मिलेगी ये सुविधा
बिलासपुर. प्रदेश के शौर्य अलंकरण के अंतर्गत मेडल धारकों को दी जाने वाली अनुदान राशि और भूमि के बदले दी जाने वाली राशि में राज्य शासन ने बढ़ोतरी की है। योजना का लाभ प्रदेश के स्थायी निवासी शौर्य अलंकरण श्रृंखला व युद्ध सेवा मेडल श्रृंखला के मेडल धारकों को दिया जाएगा।
आदेश के तहत तत्काल लाभ देने के निर्देश
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के आदेश के तहत शौर्य अलंकरण श्रेणी के मेडल धारकों को आदेश जारी होने के साथ इसका तत्काल लाभ दिया जाना है ताकि मेडल धारकों को आदेश तिथि से पारितोषिक मिल सके।
शौर्य अलंकरण श्रृंखला संशोधन के पहले संशोधन के निर्धारित दर बाद दर
परमवीर चक्र ₹172500 ₹2000000
महावीर चक्र ₹115000 ₹1200000
वीर चक्र ₹57000 ₹800000
अशोक चक्र ₹145000 ₹2000000
कीर्ति चक्र ₹87000 ₹1200000
शौर्य चक्र ₹45000 ₹800000
सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल ₹127000 ₹145000
उत्तम युद्ध सेवा मेडल ₹75000 ₹140000
युद्ध सेवा मेडल ₹34000 ₹80000
सेना, नौ-सेना, वायु सेना मेडल ₹23000 ₹50000
मेन्सन-इन-डिस्पेचेस ₹12000 ₹12000
Published on:
02 Oct 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
