bell-icon-header
बिलासपुर

CG Fraud: मछली पालन करने वाले हितग्राहियों का 2 करोड़ 16 लाख गबन! महिला अधिकारी गिरफ्तार

CG Fraud case: आरोपी कूट रचित दस्तावेज बना कर शासन को गुमराह कर फरार हो गई थी। बिलासपुर से कोरबा की ओर भागने के दौरान…

बिलासपुरJul 28, 2024 / 02:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG Fraud: मतस्य विभाग में मछली पालन करने वाले हितग्राहियों के लिए शासन की ओर से आए 2 करोड़ 16 लाख रुपए के गबन की आरोपी तत्कालीन सहायक संचालक को राजनांदगांव पुलिस ( Rajnandgaon Police ) ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कूट रचित दस्तावेज बना कर शासन को गुमराह कर फरार हो गई थी। बिलासपुर से कोरबा की ओर भागने के दौरान कोनी के पास राजनांदगांव पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

CG Fraud: राजनांदगांव पुलिस ने दर्ज की थी शिकायत

CG Fraud: मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक मछली पालन विभाग राजनांदगांव ने 4 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मछली पालन विभाग राजनांदगांव में तत्कालीन मछली पालन विभाग की सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये ने कूटरचित दस्तावेज के आधार योजना के तहत आई राशि का दुरुपियोग किया है। जांच में गीतांजलि द्वारा केज कल्चर मछली पालन के लिए शासन से आए 2 करोड़ 16 लाख रुपए को हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर प्रशासन को गुमराह करते राशि का दुरुपयोग करना पाया गया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud Case: बंटी-बबली ने महंगे इलाके में मकान-प्लाॅट दिलाने के नाम पर 32 से ज्यादा को ठगा, खुद को बताते थे RDA का एजेंट

दबिश देकर महिला अधिकारी को दबोचा

शिकायत पर जांच कर रही टीम के सदस्य संजय बरेठ अपनी टीम के साथ बिलासपुर पहुंचे। कॉल लोकेशन के आधार पर टीम ने महामाया चौक कोनी रोड पर अधिकारी गीतांजली गजभिये (47) निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर राजनांदगांव को गिरफ्तार लिया। महिला अधिकारी को पुलिस न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / CG Fraud: मछली पालन करने वाले हितग्राहियों का 2 करोड़ 16 लाख गबन! महिला अधिकारी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.