CG Fraud: राजनांदगांव पुलिस ने दर्ज की थी शिकायत
CG Fraud: मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक मछली पालन विभाग राजनांदगांव ने 4 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मछली पालन विभाग राजनांदगांव में तत्कालीन मछली पालन विभाग की सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये ने कूटरचित दस्तावेज के आधार योजना के तहत आई राशि का दुरुपियोग किया है। जांच में गीतांजलि द्वारा केज कल्चर मछली पालन के लिए शासन से आए 2 करोड़ 16 लाख रुपए को हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज के आधार पर प्रशासन को गुमराह करते राशि का दुरुपयोग करना पाया गया। यह भी पढ़ें