यह भी पढ़ें
CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos
CG Fraud News: धोखाधड़ी..
पुलिस के अनुसार ग्राम उमरिया बिल्हा निवासी प्रार्थी डोमन कुमार राजपूत पिता श्याम कुमार राजपूत बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात मायागंज बरारी भागलपुर बिहार निवासी रूपेश कुमार रजक से डोंगरगढ़ जाते समय ट्रेन में हुई थी। बातचीत के दौरान उसने रूपेश को बताया था कि वह रेलवे ग्रुप डी में फार्म भरा है। इस पर उसने कहा कि डीआरएम के माध्यम से वह नौकरी लगवा देगा। पर उसे 6 लाख रुपए देना होगा। पहली किस्त में पीड़ित ने पिता श्याम कुमार राजपूत के सेंट्रल बैंक बिल्हा के अकाउंट से चेक क्रमांक 044138से रूपेश कुमार रजक के यूनियन बैंक मायागंज बरारी बिहार के खाता नंबर 624402010006307 में 26 मई 2022 को 3 लाख रुपए ट्रांसफर किया। इस बीच आरोपी की पत्नी रोमा कुमारी भी पीड़ित की पत्नी अनुराधा को नौकरी लगाने का विश्वास दिलाती रही।
भागलपुर से पकड़ा
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। खरसिया में न मिलने पर थाना बिल्हा की पुलिस टीम एसीसीयू बिलासपुर के तकनीकी सहयोग से फरार आरोपियों को भागलपुर बिहार से गिरतार कर थाना बिल्हा ले आई। दोनों आरोपियों रूपेश कुमार रजक 31 वर्ष व रोमा कुमारी 24 वर्ष को गिरतार कर लिया।छाल ‘रायगढ़’ स्टेशन में ज्वाइनिंग की बात कही
आरोपी ने पीड़ित को अपने घर बुलाकर अप्वाइंटमेंट लेटर दिया और छाल रायगढ़ स्टेशन में ज्वाइनिंग कराना बताया। ज्वाइनिंग लेटर अलग से आने की बात कही। एक दो माह बाद भी ज्वाइनिंग लेटर उसे नहीं मिला तो उससे आरोपी से पूछताछ की। इस पर वह टालमटोल करने लगा। अपने रुपए मांगे तो भी घुमाता रहा।सिलेक्शन लिस्ट भेज कर 2 लाख रुपए मांगे
इसी बीच रूपेश ने पीड़ित को कॉल कर कहा कि ग्रुप डी में उसका सिलेक्शन हो गया है। इसके लिए बाकायदा वाट्सअप पर 7 जुलाई 2022 को एक लिस्ट भेजा। उसमें पीड़ित का नाम था। अब अलाटमेंट लेटर के लिए उससे 2 लाख रुपए की मांग की। इस पर पीड़ित ने फोन पे के माध्यम से अलग-अलग दिनांक पर कई किस्तों में 2 लाख रुपए उसके फोन पे नंबर 6200569905 में ट्रांसफर किया। उसके बाद सितंबर 2022 में फिर से अलाटमेंट लेटर के लिए 40 हजार रुपए मांगा। इस पर 3 सितंबर 2022 को फोन पे से 40 हजार रुपए उसको ट्रांसफर किया।