यह भी पढ़ें
CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…
CG Fraud News: पर्यटन स्थलों की सैर का झांसा
CG Fraud News: कंपनी के डायरेक्टर पिंटु रमेश सोनकर, मयूरचंद्र कुमार मेश्राम, और प्रशांत ने उन्हें बताया कि कंपनी भारत के पर्यटन स्थलों की सैर कराती है और उसी पैकेज में चकरभाठा के पास धमनी में प्लॉट भी देती है। इसके लिए किस्तों में भुगतान की व्यवस्था थी। झांसे में आकर एकता साहू ने 3.35 लाख रुपए जमा कर दिए। साथ ही अन्य लोगों जैसे आरती श्रीवास, सीमा टंडन, सौरभ मेश्राम, दिप्ती वर्मा, छबिलाल बंजारे, विनोद कुमार पाण्डेय, और प्रीति साहू से भी लगभग 30 लाख रुपए जमा करवाए गए।