बिलासपुर

CG Fraud: धोखाधड़ी का आरोपी निकला पूर्व सीएम का करीबी, High Court में की अग्रिम जमानत याचिका दायर

CG Fraud: बिलासपुर जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर काम दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

बिलासपुरOct 03, 2024 / 04:24 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर काम दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रकरण की केस डायरी मंगलवार 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई रखी है।
CG Fraud: चीफ जस्टिस की बेंच ने श्रीवास्तव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि यह एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला है, जो स्पष्ट करता है कि अदालत ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि केस डायरी प्राप्त होने के बाद ही मामले की अगली सुनवाई होगी, जिससे इस मामले की पूरी जांच और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Fraud: फर्जी दस्तावेज के जरिए महिला की बोलेरो को बेचा, पुलिस ने दर्ज किया चारसौबीसी का केस

यह है मामला

भूपेश बघेल के करीबी रहे केके श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की। उन्होंने कई लोगों से इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए बड़ी धनराशि ली। दिल्ली के रावत एसोसिएट के डायरेक्टर अर्जुन रावत ने रायपुर में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और सरकारी बिल्डिंग का निर्माण करती है। 2023 में आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन उनको रायपुर लेकर आए थे।
उन्होंने उसकी मुलाकात बिलासपुर में रहने वाले केके श्रीवास्तव से कराई, जो अनुरागीधाम के कर्ताधर्ता हैं। आरोप है कि उन्होंने खुद को तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताकर ठेका दिलाने के नाम पर 15 करो? रुपए ले लिए। लेकिन काम नहीं दिलाया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud: फर्जी दस्तावेज के जरिए महिला की बोलेरो को बेचा, पुलिस ने दर्ज किया चारसौबीसी का केस

गिरफ्तारी से बचने लगाई अग्रिम जमानत याचिका

रायपुर पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। केके श्रीवास्तव के बिलासपुर अज्ञेय नगर स्थित घर पर छापा मारा गया था। लेकिन श्रीवास्तव वहां नहीं थे। गिरफ्तारी से बचने उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है।

Hindi News / Bilaspur / CG Fraud: धोखाधड़ी का आरोपी निकला पूर्व सीएम का करीबी, High Court में की अग्रिम जमानत याचिका दायर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.