CG Forest Guard Bharti 2024: दिए यह संकेत
यह आंकड़ा इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं की बड़ी संख्या को दर्शाता है, जो सामान्य तौर पर शारीरिक परीक्षणों में कम दिखाई देती हैं। लेकिन यह संकेत करता है कि छत्तीसगढ़ में वनरक्षक बनने के लिए महिला अभ्यर्थियों का उत्साह और उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ रही है। यह भी पढ़ें
CG Forest Guard Bharti: बिलासपुर में 134 पदों पर होगी वनरक्षक भर्ती, 52 हजार कैंडिडेट्स में 695 अभ्यर्थी ने दिया फिजिकल टेस्ट, जानें कब तक मिलेगा मौका
टेस्ट की प्रक्रिया और चुनौतियां
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक जैसी शारीरिक दक्षता के विभिन्न मानकों को पूरा करना होगा। शारीरिक परीक्षण में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में विशेष रूप से अधिक भागीदारी देखने को मिल रही है, जो यह दर्शाता है कि महिलाएं भी अब पारंपरिक रूप से पुरुषों के ही डोमेन माने जाने वाले सुरक्षा क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस भर्ती में कुल 1484 वनरक्षक पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है, जिनमें बिलासपुर सर्किल के तहत 134 पद निर्धारित हैं। प्रदेशभर से पंजीकरण कराने वाले 52,906 अभ्यर्थियों में से चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जा रहा है।