CG Election 2025: त्रिलोक ने किसी दबाव या प्रलोभन से किया इनकार
त्रिलोक श्रीवास ने आगे कहा कि प्रमोद नायक जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनसे उनके 25 वर्षों से ज्यादा समय से पारिवारिक संबंध है। प्रमोद नायक ने भी घर आकर अनुरोध किया कि संघर्ष के समय में वह साथ दें। उनकी भावनात्मक अपील एवं कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं के अनुरोध पर नामांकन वापस ले रहे हैं। यह भी पढ़ें
CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स
नामांकन वापस लेने की बात पर त्रिलोक ने किसी दबाव या प्रलोभन से इनकार किया है। हालांकि वे यह दावा करने से भी नहीं चुके कि अगर वे चुनाव लड़ते तो वे प्रमोद नायक से बेहतर साबित होते। (chhattisgarh news) स्वयं को सशक्त प्रत्याशी बताते हुए उन्होंने कहा कि संभव है कि प्रमोद नायक 40,000 वोटों से जीते। अगर वह चुनाव लड़ते तो संभवत: कि वे 50,000 वोट से जीतते। किसी प्रलोभन या दबाब के आरोपों को खारिज करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि जब उन पर गोली चलवाई जाती थी, झूठे मुकदमे किए जाते थे, तब भी वे किसी से नहीं डरे, इसलिए डर का कोई सवाल ही नहीं है।