
CG Election 2023: जिले के आधा दर्जन विस क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग कक्ष
बिलासपुर। Bilaspur News: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर यानी शनिवार से प्रारंभ होगी। इसके साथ ही जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन लेने का काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए 25 नंबर कक्ष बनाया गया है।
जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने नामांकन पत्रों की जांच एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए सभी विधानसभा में अलग-अलग रिटर्निंग आॅिफसर नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय के अलग-अलग 6 कमरों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने और नामांकन पत्रों की जांच, चुनाव चिन्ह के वितरण करने के लिए व्यवस्था की है। नामांकन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच लोग आरओ कक्ष में जा सकेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। शुक्रवार को इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कक्ष
कक्षों में प्रवेश से लेकर नाम निर्देशन पत्र और अन्य दस्तावेज देने के लिए कलेक्टोरेट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं, जहां नामांकन पत्रों की जांच और चुनाव चिन्ह का वितरण भी किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्रों के लिए तय किए गए कक्ष
विस क्षेत्र कार्यालय का नाम - कक्ष नं. रिटर्निंग ऑफिसर
बिलासपुर न्यायालय मजिस्ट्रेट - 25 एसडीएम सुभाष सिंह राज
कोटा न्यायालय नजूल - 38 एसडीएम अमित सिन्हा
तखतपुर भू अभिलेख शाखा - 44 एसडीएमसूरज साहू
बिल्हा न्यायालय भाड़ा नियंत्रक - 26 एसडीएम हरिओम द्विवेदी
मस्तूरी भूतल कलेक्टोरेट दफ्तर - 35 एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा
बेलतरा अति. कलेक्टर न्यायालय - 50 एडीएम आरए कुरुवंशी
Published on:
21 Oct 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
