सबकी खुशी में मेरी खुशी विशाल भीड़ के साथ अपना आवेदन जमा करने पहुंचे बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि सबकी खुशी में मेरी खुशी है। कांग्रेस प्रजातांत्रिक तरीके से कार्य करती है। पार्टी के नियमानुसार ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन करना है इसलिए मैंने भी आवेदन किया।
यह भी पढें : Crime : सड़क में दो भागों में मिला युवक का शव, इलाके में दहशत, बड़ी वारदात की आशंका सोमवार को ब्लाक क्रमांक 1 , 2, 3 और 4 के अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू और मोती ठारवानी ने कांग्रेस भवन में आवेदन लिया। सोमवार को शहर विधायक शैलेष पांडेय, शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, राजेश यादव, त्रिलोक चंद श्रीवास, सीमा पांडेय, त्रिवेणी भोई ने फार्म जमा किया। फार्म 5 ने लिया, लेकिन जमा 7 नेताओं ने किया। बिलासपुर विधान सभा से 16 नेताओं ने दावेदारी की है।
यह भी पढें : खेल रहीं थी बच्चियां, फिर .. हुआ दर्दनाक हादसा, बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग, मातम का माहौल तखतपुर से संतोष कौशिक और मीनू सुमंत यादव ने किया आवेदन
तखतपुर विधानसभा में विधायक की दावेदारी के लिए दो नेताओं ने आवेदन जमा किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक गुरुजी और जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ आतिशबाजी करते हुए विधायक के टिकट के लिए आवेदन जमा किया।
बिल्हा से प्रमोद नायक ने पेश की दावदारी सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिल्हा विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस तिफराअध्यक्ष लक्ष्मी साहू को बिल्हा विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत करते आवेदन सौंपा। प्रमोद सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पहले जिला कांग्रेस बिलासपुर शहर के अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव रह चुके हैं।
रैली निकालकर विजय ने पेश की दावेदारी जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सोमवार को कोटा विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी करते हुए आवेदन जमा किया। डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी से एक विशाल रैली निकाली गई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के कार्यालय पहुंचने के बाद विजय ने आवेदन जमा किया। कोटा रेस्ट हाउस पहुंचने के बाद ट्रैक्टर में खड़े होकर विजय ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया।