बिलासपुर

CG Education News: स्कूल खुलने के साथ ही कोर्स पूरा कराने का बढ़ा दबाव, परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षक

CG Education News: बिलासपुर जिले में स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही शिक्षकों पर पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कराने का दबाव बढ़ गया है। शिक्षक और छात्र दोनों ही अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

बिलासपुरNov 05, 2024 / 05:44 pm

Shradha Jaiswal

CG Education News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूलों के फिर से खुलने के साथ ही शिक्षकों पर पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कराने का दबाव बढ़ गया है। शिक्षा विभाग निकाय चुनाव से पहले छमाही परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है, जिससे शिक्षकों और छात्रों दोनों पर अधिक कार्यभार आ गया है। दोनों ही अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Education: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों को अब NAAC नहीं देगा ग्रेडिंग, लागु होगी ये नई नीति

CG Education News: बढ़ी चिंता…

CG Education News: दीपावली में 8 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल के पट खुल गए हैं। कुछ ही दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में स्कूलों को मतदान केंद्र तो शिक्षकों पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी। ऐसे में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि उन्हें छात्रों को पाठ्यक्रम का ज्ञान कराने के लिए समय की कमी महसूस हो रही है।
CG Education News: शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना है कि सभी आवश्यक विषयों का अध्ययन कराया जाए, ताकि छात्र परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस प्रक्रिया में पाठ्यक्रम को संकुचित करना, अतिरिक्त कक्षाएं लगाना और कई बार छात्रों को घर पर भी अध्ययन करने के लिए प्रेरित करना शामिल है।

माहभर बाद चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हो जाएंगे शिक्षक

हर चुनाव की तरह इस बार भी निकाय और पंचायत चुनाव कराने की अहम जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही रहेगी। ऐसे में शिक्षा विभाग के अफसर निकाय चुनाव से पहले सभी स्कूलों में छमाही परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी में है। इससे शिक्षकों के लिए तनाव बढ़ गया है, क्योंकि उन्हें अब परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ पाठ्यक्रम पूरा करने की भी चिंता है। शिक्षकों की यह चिंता सही है, क्योंकि अगर पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं होता है, तो छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG Education News: स्कूल खुलने के साथ ही कोर्स पूरा कराने का बढ़ा दबाव, परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.