scriptCG Education News: अब बच्चों को मिलेगी नौकरी की ट्रेनिंग, इन 45 स्कूलों में शुरू हो रहे हैं 10 से ज्यादा नए कोर्स | CG Education News: More than 10 new courses are starting in 45 schools | Patrika News
बिलासपुर

CG Education News: अब बच्चों को मिलेगी नौकरी की ट्रेनिंग, इन 45 स्कूलों में शुरू हो रहे हैं 10 से ज्यादा नए कोर्स

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को अब पढाई के साथ ही नौकरी की ट्रेनिंग मिल जाएगी। दरअसल 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी चालू सत्र में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई कर रहे है।

बिलासपुरAug 28, 2024 / 01:58 pm

Khyati Parihar

CG Education News
CG Education News: बिलासपुर जिले के 45 स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी चालू सत्र में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई कर रहे है। इसमें रिटेल बैंकिंग, ब्यूटी एंड वैलनेस जैसे आधा दर्जन कोर्स शामिल है। इसमें से 39 स्कूलों में दो ट्रेड और 6 स्कूलों में एक-एक ट्रेड शुरू किया जा रहा है।
सभी स्कूलों को ट्रेड का आवंटन किया गया है। इसमें 70 फीसदी पाठ्यक्रम प्रायोगिक और 30 फीसदी सैद्धांतिक होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ हुनरमंद बनाना है। ताकि पढऩे के बाद रोजगार या फिर स्वरोजगार स्थापित करने में सहूलियत हो।

स्कूल से निकलकर बना सकते है कॅरियर

इन स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू होने के साथ स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा। हायर सेकेंडरी की शिक्षा के बाद अब भी ऐसे सैकड़ों स्कूली बच्चे हैं, जो कॉलेज स्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई करने और मिलने वाले प्रमाण पत्रों से वह अपने कॅरियर की दिशा तय कर सकेंगे। सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें बैंक से लोन भी मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

CG News: सड़क पर उतरे स्कूली छात्र, इन मांगों को लेकर 5 घंटे तक किया चक्काजाम, जानिए मामला

CG Education News: स्कूलों में उपलब्ध कोर्स

टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, ऑटोमोटिव, अपेरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, प्लम्बिंग, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बैकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, पावर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- आईटीईएस, हैल्थ केयर, रिटेल और ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड का प्रशिक्षण देंगे और प्रैक्टिकल कराएंगे। इसमें प्रायोगिक कार्यों को अधिक प्राथमिकता दी गई है।

बिल्हा ब्लॉक के सबसे ज्यादा 21 स्कूलों का चयन

बिल्हा: सेंदरी, सेमरताल, टोना, तिफरा, बिल्हा गर्ल्स स्कूल, बरतोरी, सरकंड़ा बॉयज, बिटकूली, कर्मा, देवरीखूर्द, सरवनी, सेंवार, लखराम, शंकर नगर बिलासपुर, देवकीनंदन, भाड़ी, भरारी, कोनी, पौसरी और दगोरी स्कूल शामिल हैं।

कोटा: नवागांव, पोड़ी, शिवतराई, चपोरा, गोबरीपाठ

मस्तूरी: लोहर्सी, एरमशाही, सोआन, ब्यॉज पचपेड़ी, गर्ल्स पचपेड़ी, खमहरिया, मल्हार,बुढ़ीखार, ओखर, पंधी, भटचौरा, दर्रीघाट, जोंधरा

CG Education News: तखतपुर: भरनी, जूना पारा, खरकेना, बेलपान, लाखासार और उसलापुर

जिले के 45 स्कूलों में मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय के रूप में व्यावसायिक कोर्स की भी पढ़ाई शुरू कराई गई है। अब यहां के बच्चों को स्कूली किताबों के साथ ही व्यावसायिक ज्ञान भी मिलेगा। इसके लिए इन स्कूलों के शिक्षक और प्राचार्यों की बैठक कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. नशे में स्कूल पहुंचने वाले दो प्रधानपाठक निलंबित, बीच सड़क में की ऐसी हरकत…

बालोद के शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन के प्रधान पाठक प्रकाश सिंह उर्वशा को जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वे 15 अगस्त को झंडारोहण कार्यक्रम में नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए थे। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज व विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना को ऑनलाइन राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) शुरू किया गया है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News/ Bilaspur / CG Education News: अब बच्चों को मिलेगी नौकरी की ट्रेनिंग, इन 45 स्कूलों में शुरू हो रहे हैं 10 से ज्यादा नए कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो