यह भी पढ़ें
CG Diwali 2024: लापरवाही! दुकानों में सैकड़ों किलो बारूद का स्टाक, सुरक्षा के लिए सिर्फ आधी बोरी रेत और दो बाल्टी पानी..
CG Diwali 2024: 5 करोड़ के पटाखों का कारोबार होने का अनुमान
CG Diwali 2024: मुंगेली नाका में 45 और सीएमडी कॉलेज मैदान में सजने लगी 52 अस्थाई पटाखा दुकानें सात दिन तक लगेंगी पटाखा की अस्थायी दुकानें लाइसेंस देने से पहले ही जिला प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों के लिए कुछ शर्तें भी तय कर दी हैं। सप्ताहभर के लिए लगने वाले इस अस्थाई पटाखा दुकान के प्रत्येक दुकानदार एक दुकान के अंदर 100 किलो पटाखा और विस्फोटक सामग्री ही रख सकेगा। CG Diwali 2024: पटाखों की कीमत निर्धारण और आपसी प्रतिस्पर्धा के दौरान ग्राहकों के हितों का याल रखने के लिए सभी व्यापारियों को समझाइश दी गई है। लाइसेंसा और जगह चिन्हांकित होने के बाद अब यहां टीन शेड से दुकानें तैयार हो रही हैं। जिला प्रशासन ने इस बार शहर में 168 अस्थाई पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस दी है। मुंगेली नाका और सीएमडी कॉलेज में 97 और बाकि दुकानें बुधवारी, मंगला, सकरी सहित अन्य क्षेत्रों में लगाई जाएंगी।
एक-एक दुकान में पास 5-10 लाख के पटाखे
जयश्री कालेश्वरी पटाखा व्यापारी संघ के बैनरतले इस बार पटाखे की 97 दुकानें लग रही हैं। यहां लगने वाले दुकानदारों ने 5 से 10 लाख रुपए तक के पटाखे खरीद रखे हैं। पटाखा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील वाजपेयी की मानें तो इस बार पटाखों का बाजार अच्छा होगा। इसलिए शहर में करीब 5 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है। अध्यक्ष वाजपेयी ने बताया कि शासन के नियमों का पालन करते हुए दुकानदार प्रतिवर्ष की तरह इसवर्ष की पटाखे का व्यापार करेंगे। यह भी पढ़ें
CG Diwali 2024: दिवाली की सफाई ने बढ़ाई एलर्जी, अस्पतालों में मरीजों की भीड़
पटाखा दुकानों के लिए गाइड लाइन
टीन शेड का निर्माण करें। अग्नि शमन यंत्र दुकान में अवश्य रखें। रेत की बाल्टियों का भी उपयोग कर सकते हैं। दो अस्थाई दुकानों कम-से- कम 3 मीटर की दूरी पर और सुरक्षित स्थल से कम-से-कम 50 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए। आतिशबाजी की दुकानें आमने-सामने नहीं होनी चाहिए। प्रकाश के लिए तेल लैप, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्तियों के इस्तेमाल में बैन है। यदि आपको बिजली की लाइन का उपयोग करना है, तो उसे दीवार या छत पर लगाएं।
किसी प्रकार के तारों को लटकाने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ही लगाईं जा सकेंगी पटाखा दुकानें
जिला अग्निशमन अधिकारी सह जिला सेनानी दीपांकुर नाथ ने पटाखा दुकानदारों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान निर्मित स्थायी,अस्थायी संरचना एवं पण्डालों मे संचालित पटाखा दुकानों में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तथा अग्निशमन यंत्र को रखते हुए सावधानियों को अपनाना सुनिश्चित करने को कहा है। किसी भी तरह की चूक अथवा सुरक्षा का पालन नहीं किए जाने पर संबधित संचालक व दुकानदार स्वयं जिमेदार होंगे। जिला अग्निशमन अधिकारी नाथ ने कहा कि पटाखा दुकान रिहायशी या फिर बाजार के पास नहीं खोले जाएं। पटाखा दुकान का निर्माण कपड़ा, बांस, रस्सी, टेंट से न होकर टिन शेड द्वारा होना चाहिए।