यह भी पढ़ें
गलत तरीके से गाड़ी चलना पड़ा भारी, पहले दोस्तों के साथ युवक को जमकर पीटा फिर ईंट….केस दर्ज
CG Crime News: परिजनों के न्याय की गुहार पर पुलिस की कार्रवाई
CG Crime News: इस पर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी हादसे में मौत नहीं, बल्कि कुछ युवकों ने मिल कर उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई, लिहाजा आरोपियों पर हत्या के तहत कार्रवाई हो। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आखिरकार इस मामले से जुड़े 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक हरिओम के परिजनो एवं अन्य गवाहों से जांच दौरान यह तथ्य सामने आया कि संदेही इन्द्रजीत व सुयश से लेनदेन को लेकर उसका विवाद था। मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने संदेही 6 आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की। संदेहियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल, डंडा जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।