बिलासपुर

CG Crime news: चोरी का आरोप सह नहीं सकी महिला कूद गई नदी में, तीन दिन बाद 10 किमी दूर मिली लाश

CG Crime news: बिलासपुर में एक महिला ने चोरी के आरोप में नदी में कूदकर जान दे दी। बताया गया कि महिला को उसके ससुराल वालों ने चोरी का आरोप लगाया था..

बिलासपुरSep 04, 2024 / 04:57 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news: ससुराल वालों ने चोरी का आरोप लगाया तो महिला मायके आ गई। इसके बाद रविवार की रात शनिचरी रपटा से नदी में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई।

CG Crime news: ससुराल वालों ने लगाया आरोप

CG Crime news: टिकरापारा में रहने वाली सोनी ने बताया कि उसकी छोटी बहन साहिला चंद्राकर का ससुराल चकरभाठा में है। वह अपने पति सुनील वाधवानी के साथ रहती है। कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने साहिला पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद साहिला अपने मायके टिकरापारा आ गई। वह दो दिनों से टिकरापारा में रह रही थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: अमानत में खयानत… एरिया मैनेजर ने किया 20 लाख रुपए का गबन, खरीदा लक्जरी कार और पिकअप

रविवार की शाम साहिला का पति सुनील से फिर विवाद हुआ। इसके बाद साहिला घर से निकलकर सीधे शनिचरी स्थित रपटा के पास पहुंची। यहां आकर उसने रपटा से नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसे नदी में छलांग लगाते देख पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मंगलवार की सुबह महिला का शव 10 किलोमीटर दूर दोमुहानी डेम के पास मिला है। तोरवा पुलिस शव का पीएम करा रही है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime news: चोरी का आरोप सह नहीं सकी महिला कूद गई नदी में, तीन दिन बाद 10 किमी दूर मिली लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.