scriptCG Crime News: पूर्व विधायक के 20 लाख गबन करने वाली थी महिला, आमिर बनने से पहले कर बैठी ये गलती… पहुंची जेल | CG Crime News: Woman arrested before could dupe former MLA of Rs 20 lakh | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: पूर्व विधायक के 20 लाख गबन करने वाली थी महिला, आमिर बनने से पहले कर बैठी ये गलती… पहुंची जेल

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैयान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूर्व विधायक के 20 लाख गबन करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरSep 23, 2024 / 02:52 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: राज्य ग्रामीण बैंक के तोरवा शाखा में जमीन दलालों ने महिला का फर्जी आधार कार्ड देकर खाता खुलवा लिया। इधर जमीन के खरीदार पूर्व विधायक ने खाते में 20 लाख रुपये जमा करा दिए। जैसे ही खरीदार को फर्जी खाते की जानकारी हुई बैंक में शिकायत की गई। इस पर बैंक प्रबंधक ने खाता होल्ड कर कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने आधार कार्ड की जालसाजी कर माला सोमावार के नाम से खाता खोला और 20 लाख रुपए निकालने का प्रयास किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण बैंक तोरवा नाका के शाखा प्रबंधक ने 26 जून 2024 थाने में जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया था कि माला सोमावार के नाम पर खाता खोला गया था, जिसमें सिद्धार्थ शर्मा और कुलदीप पांडेय गवाह बने थे। 30 अगस्त 2024 को मोहित केरकेट्टा ने अपने एसबीआई खाते से 20 लाख रुपए माला सोमावार के खाते में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से ट्रांसफर किया।
यह भी पढ़ें

Fraud in the name of KFC franchise: केएफसी की फ्रेंचाइजी लेने के चक्कर में ठेकेदार गंवा बैठा 2.65 लाख रुपए, पहुंच गया थाने

जानिए पूरा मामला

3 सितंबर 2024 को मोहित केरकेट्टा ने बैंक में आकर बताया कि उसने 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं उसे होल्ड किया जाए। जांच में पाया गया कि महिला द्वारा प्रस्तुत आधार कार्ड फर्जी था। 4 सितंबर को शंकर कुमार सोमावार ने भी बैंक में आकर बताया कि उनकी भाभी मुंबई में रहती हैं और बैंक में कोई खाता नहीं खोला गया है। इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के (CG Crime News) निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई।
आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना वास्तविक नाम दुरपति बडकर 45 वर्ष निवासी नुनचूई तखतपुर बताया। इस मामले पर उसने बताया कि बताया कि ग्राम नकचुई के रवि नवरंग ने उसे माला सोमावार बनकर बैंक में खाता खोलने के लिए कहा था। इसके बदले 20 हजार रुपए देने का लालच दिया था।
कार्रवाई स्वरूप पुलिस ने आरोपी महिला से आधार कार्ड, बैंक पास बुक, एटीएम और चेक बुक जब्त कर दुरपति बडकर को धारा गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि बताए एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: पूर्व विधायक के 20 लाख गबन करने वाली थी महिला, आमिर बनने से पहले कर बैठी ये गलती… पहुंची जेल

ट्रेंडिंग वीडियो