bell-icon-header
बिलासपुर

CG Crime News: बिलासपुर में दो बड़ी घटनाएं, बाउंसरों ने आरक्षक को पीटा तो… भड़के एसपी का आया रिएक्शन

Bilaspur News: बिलासपुर शहर जिसे न्यायधानी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है,बीते दिनों दो बड़ी घटनाएं दो थाना क्षेत्र में घट गई। दोनों ही घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता था।

बिलासपुरSep 18, 2024 / 05:33 pm

Khyati Parihar

बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र के ओमिगोस बार में पुलिस के आरक्षक की पिटाई और हत्याकांड जैसे वारदातों के बाद नाराज पुलिस अधीक्षक ने तारबाहर टीआई गोपाल सतपथी को हटा दिया है। उनकी जगह पूर्व में तारबाहर में पदस्थ रह चुके जेपी गुप्ता को तारबाहर थाने का नया टीआई बना कर भेजा गया है। दरअसल रविवार को देर रात तक तारबाहर थाना क्षेत्र का ओमिगोज बार खुला हुआ था। यहां पुलिस विभाग के एमटीओ चालक धनेश साहू से बाउंसरों ने मारपीट की थी। इस मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

Crime News: एसपी का गुस्सा भड़का

बता दें कि ओमिगोस बार में पुलिस के आरक्षक की पिटाई की घटना ने एसपी का गुस्सा और भड़का दिया। खाकी की पिटाई हो तो कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की अपराधियों पर दबाव को सहजता के साथ देखा और परखा जा सकता है। नियमों को ताक पर रख चल रहे बार के बाउंसरों ने अपने नियम बताए और आरक्षक की पिटाई कर दी। दरअसल कांस्टेबल सिविल ड्रेस में गया था।
बाउंसर उसे पहचान नहीं पाए। पिटाई के बाद खुलासा हुआ कि बाउंसरों ने जिसकी पिटाई की वह सिविल लाइन थाने का आरक्षक निकला। इस घटना के बाद नाराज एसपी ने टीआई सतपथी को लाइन अटैच की सजा देते हुए जेपी गुप्ता तारबाहर थाना का टीआई के पद पर पदस्थ कर दिया है। गुप्ता इसके पहले भी तारबाहर थाना में टीआई की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 को दबोचा

इन दो मामलों को लेकर भी एसपी थे नाराज

पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास राहुल चौहान की हत्या का खुलासा 17 दिन में भी नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही व्यापार विहार में मारपीट की घटना में शिकायत मिलने के बावजूद भी टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे एसपी नाराज थे।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: बिलासपुर में दो बड़ी घटनाएं, बाउंसरों ने आरक्षक को पीटा तो… भड़के एसपी का आया रिएक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.