बिलासपुर

CG Crime News: फर्जी मुख्तारनामा बनवा कर बेच दी जमीन, पुलिस ने 4 महिला समेत 7 लोगों को दबोचा

Bilaspur Crime News: फर्जी मुख्तरनामा तैयार करके हिस्सेदार की जमीन बेचने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय ने रिमांड पर भेज दिया है।

बिलासपुरNov 21, 2024 / 02:11 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: एक महिला के नाम पर फर्जी मुख्तारनामा बना कर उसे किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पूरी छानबीन के बाद पुलिस ने 4 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पेंडारी निवासी मुन्नीबाई ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम हरदीकला टोना प.ह.न. 03 खसरा नम्बर 12/1 रकबा 0.3550 जमीन खातेदार बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैया लाल, सुखम ,गुलाबा, पार्वती, कविता के नाम पर दर्ज थी। इसे श्यामलाल ने अन्य खातेदारों के साथ मिल कर उसके नाम पर फर्जी मुख्तारनामा बनवाया। इसके बाद नंदिता राउत को 3 लाख 9 हजार रुपए में बेच कर धोखाधड़ी की है।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए

दस्तावेज में अंगुल चिह्न की जांच

रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान आरोपियों के हस्ताक्षर के संबंध में दस्तावेज का अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ रायपुर से परीक्षण कराया गया ।
अंगूठे का निशान विवादग्रस्त दस्तावेज में सही पाया गया। इस पर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने फर्जी मुख्तारनामा बनवाकर भूमि को बेचने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ये हैं आरोपी

श्याम लाल भारद्वाज सिरगिट्टी, भैया लाल भारद्वाज नगपुरा सिरगिट्टी , बाबूलाल भारद्वाज, कविता भारद्वाज, गुलाबा बाई धृतलहरे,मुन्नी बाई उर्फ सुरूज कुमारी चतुर्वेदी निवासी पेंड्री मस्तूरी, पार्वती टंडन निवासी जरहाभाठा।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: फर्जी मुख्तारनामा बनवा कर बेच दी जमीन, पुलिस ने 4 महिला समेत 7 लोगों को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.