पेंडारी निवासी मुन्नीबाई ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम हरदीकला टोना प.ह.न. 03 खसरा नम्बर 12/1 रकबा 0.3550 जमीन खातेदार बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैया लाल, सुखम ,गुलाबा, पार्वती, कविता के नाम पर दर्ज थी। इसे श्यामलाल ने अन्य खातेदारों के साथ मिल कर उसके नाम पर फर्जी मुख्तारनामा बनवाया। इसके बाद नंदिता राउत को 3 लाख 9 हजार रुपए में बेच कर धोखाधड़ी की है।
यह भी पढ़ें
ट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए
दस्तावेज में अंगुल चिह्न की जांच
रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान आरोपियों के हस्ताक्षर के संबंध में दस्तावेज का अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ रायपुर से परीक्षण कराया गया । अंगूठे का निशान विवादग्रस्त दस्तावेज में सही पाया गया। इस पर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने फर्जी मुख्तारनामा बनवाकर भूमि को बेचने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।