बिलासपुर

CG Crime News: बस स्टैंड में 2 युवक कर रहे थे गुंडागर्दी, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

Bilaspur Crime News: तारबाहर पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवक बस स्टैंड मे गुंडागर्दी कर रहे थे। किसी वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची।

बिलासपुरOct 28, 2024 / 11:32 am

Khyati Parihar

CG Crime News: बिलासपुर में शराब पीकर पुराना बस स्टैंड में एक युवक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दो चापड़ व एक लोहे की पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुराना बस स्टैंड में शुक्रवार रात शराब पीकर गुंडागर्दी करते हुए एक युवक दूसरे से मारपीट कर रहा था। एक मीडिया कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल तारबाहर पुलिस को दी। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फिर दौड़ा कर दोनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने ले जाकर आरोपियों को छोड़ दिया था।
आरोपी बेखौफ घूम रहे थे, इस पर एक दिन पहले हुए मारपीट के मामले को वीडियो बना कर रखे मीडियाकर्मी ने वायरल कर पुलिस की कारस्थानी पर सवाल उठाए। वीडियो वायरल होते ही आखिरकार पुलिस दोबारा जागी और आरोपियों को पकड़ कर हथियार के साथ विज्ञप्ति जारी की।
यह भी पढ़ें

Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही युवक की मौत, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई

पकड़े गए आरोपियों का नाम हीरालाल उर्फ खोटली 29 वर्ष निवासी चांटीडीह व अरमान खान 23 वर्ष निवासी मगरपारा है। पुलिस ने दोनों के पास से एक लोहे का खोखला पाइप और 2 नग धारदार चापड़ जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वीडियो हुआ वायरल

दोनों आरोपी को जेल

मीडियाकर्मी से मामले की सूचना मिलने पर तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। चूंकि दोनों नशे में धुत थे, लिहाजा उन्हें पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी विधिवत गिरफ्तारी कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: बस स्टैंड में 2 युवक कर रहे थे गुंडागर्दी, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.