पुराना बस स्टैंड में शुक्रवार रात शराब पीकर गुंडागर्दी करते हुए एक युवक दूसरे से मारपीट कर रहा था। एक मीडिया कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल तारबाहर पुलिस को दी। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फिर दौड़ा कर दोनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने ले जाकर आरोपियों को छोड़ दिया था।
आरोपी बेखौफ घूम रहे थे, इस पर एक दिन पहले हुए मारपीट के मामले को वीडियो बना कर रखे मीडियाकर्मी ने वायरल कर पुलिस की कारस्थानी पर सवाल उठाए। वीडियो वायरल होते ही आखिरकार पुलिस दोबारा जागी और आरोपियों को पकड़ कर हथियार के साथ विज्ञप्ति जारी की।
यह भी पढ़ें