प्रार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर से 13 अगस्त को चार पुरुष और दो महिलाएं सीबीआई अधिकारी बनकर घुसे थे। जिन्होंने गले में लटकाए परिचय पत्र को दिखाते हुए घर की तलाशी ली और घर में रखे एक पेटी को लेकर फरार हो गए। प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत के दौरान पेटी में 1.30 करोड़ रुपए और जमीन के कागज होने की जानकारी दी थी। ऐसे में पुलिस ने 21 अगस्त को दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लाख रुपए नगद जब्त किए थे।
इसी मामले में फरार चांटीडीह संजय नगर निवासी टंकेश्वर राजपूत उर्फ टिंकू 30 वर्ष और हर्ष राजपूत उर्फ हर्षु 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 82 हजार रुपए नगद बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि
चोरी के इस मामले में फरार आरोपी टंकेश्वर राजपूत और हर्ष राजपूत को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस फरार आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया में भी लगी हुई है। उनके छिपे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन से संपर्क कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश भी की जा रही है।
92.18 लाख रुपए बरामदगी बाकी
सिरगिट्टी में फर्जी सीबीआई बन 1.30 करोड़ रुपए चोरी करने के मामले में अब तक पुलिस ने 2 महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी भी 2 आरोपी फरार है। इतना ही नहीं पुलिस के हाथ अभी चोरी हुए एक चौथाई रकम भी नहीं लग पाई है। 1.30 करोड़ में से केवल 37.82 लाख ही बरामद हुई है। जबकि पुलिस के सामने अभी 92.18 लाख रुपए की वसूली करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।