सरकंडा थाना क्षेत्र में सीपत चौक के पास कृष्णा ज्वेलरी दुकान है। दुकान का संचालन हर्ष सोनी और उनकी मां करती हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे एक युवक उनकी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने खरीदी के लिए गहने दिखाने कहा। जब दुकानदार ने गहने दिखाए,
तब आरोपी ने अपने परिवार की महिलाओं को गहनों की डिजाइन की फोटो भेजने की बात कह गहनों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर हर्ष ने आपत्ति जताई और फोटो न भेजने की बात कही। लेकिन यह कहा कि वो वीडियोकॉल कर घर वालों को गहनों की डिजाइन दिखा सकता है, पर आरोपी ने वीडियो कॉल नहीं किया।
इस बीच आरोपी करीब करीब 45 मिनट तक दुकान में रह कर गहने छांटता रहा और फिर घर से फोन आने का बहाना बना कर दुकान से बाहर निकल गया।
यह भी पढ़ें
PM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट बाइक स्टार्ट हालत में छोडक़र फिर पहुंचा दुकान
युवक ने अपनी बाइक चालू की और फिर चालू हालत में ही उसे छोड़ कर फिर दुकान में आ गया। हर्ष से फिर गहने दिखाने के लिए कहा। इस पर उसे संदेह हुआ। देखते ही देखते आरोपी कुछ गहनों को उठाया (CG crime) और तेजी से दौडक़र बाइक में बैठ गया। अभी वह कुछ ही मीटर आगे बढ़ पाया था कि हर्ष ने हल्ला मचाते हुए आसपास के कुछ अन्य दुकानादारों को बुला कर उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट की पहचान छिपाने काला टेप चिपका कर रखा था।